60 पैसे से 600 रुपये के पार, इस शेयर ने दिया 100000प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न

)शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की हुई शुरुआत
मुंबई ,। शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 554.3 अंक गिरकर 52,623.15 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 148.5 अंक घटकर 15,701.70 अंक पर खुला।
लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दिखायी दी। बीएसई का मिडकैप 154.09 अंक गिरकर 21,876.36 और स्मॉलकैप 104.33 अंक के दबाव के साथ 24,860.91 अंकों पर खुला।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 16.17 अंकों की मामूली बढ़त लेकर 53177.45 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18.15 अंकों की तेजी के साथ 15850.20 अंक पर रहा था।
60 पैसे से 600 रुपये के पार, इस शेयर ने दिया 100000प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न
नई दिल्ली । केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी एक कंपनी के शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह कंपनी यूपीएल लिमिटेड है। कंपनी के शेयर पिछले कुछ साल में 60 पैसे से बढक़र 600 रुपये के पार पहुंच गए हैं। यूपीएल लिमिटेड के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 100000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 852.50 रुपये है। वहीं, यूपीएल लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 607.80 रुपये है।
1 लाख रुपये के बन गए 10 करोड़ रुपये से ज्यादा
यूपीएल लिमिटेड के शेयर 17 अप्रैल 2003 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 60 पैसे के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 29 जून 2022 को एनएसई में 643.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 100000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 17 अप्रैल 2003 को यूपीएल लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 10.7 करोड़ रुपये होता।
50 रुपये से 600 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
यूपीएल लिमिटेड के शेयर 6 मार्च 2009 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 50.50 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 29 जून 2022 को 643.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 6 मार्च 2009 को यूपीएल लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 12.70 लाख रुपये होता। यूपीएल लिमिटेड के शेयरों ने इस साल अब तक 15.4 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 1 साल में कंपनी के शेयरों ने 20 पर्सेंट का निगेटिव रिटर्न दिया है।
गौतम अडानी अब लैरी पेज, वॉरेन बफेट और मुकेश अंबानी से भी आगे निकले
नई दिल्ली ,। एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी और पूर्व में एशिया के अरबपति नंबर वन रह चुके मुकेश अंबानी के बीच अब फासला बढ़ गया है। दुनिया के अरबपतियों की लिस्टमें अडानी अब 5वें और अंबानी 8वें स्थान पर हैं। गौतम अडानी की संपत्ति में आज दोपहर सवा 12 बजे तक 2.4 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी थी और वह फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट में 101.6 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं।
इस लिस्ट में अब उनसे आगे 123 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे नंबर पर बिल गेट्स हैं और 133.1 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ जेफ बेजोस। दूसरे स्थान पर 151.1 अरब डॉलर की दौलत के साथ बर्नार्ड आर्नाल्ट है और पहले नंबर पर 225.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एलन मस्क काबिज हैं। हालांकि मस्क की दौलत एक ही दिन में 8.7 अरब डॉलर घटी है।
गौतम अडानी के बाद छठे नंबर पर लैरी पेज हैं। इनकी कुल दौलत 96.7 अरब डॉलर है। सातवें स्थान पर काबिज वॉरेन बफेट के पास 95.4 अरब डॉलर की संपत्ति है। इसके बाद मुकेश अंबानी हैं, जिनके पास 94.7 अरब डॉलर की संपत्ति है। अंबानी की संपत्ति में आज दोपहर तक 2.7 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका था। लैरी एलिशन 94.7 अरब डॉलर के साथ नौवें और सर्गी ब्रिन 93.0 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 10वें स्थान पर हैं।
00
)चांदी के गिरे भाव, सोने के रेट में भी हुआ बदलाव
नई दिल्ली । आज सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। चांदी जहां बंद भाव 60518 रुपये प्रति किलो के मुकाबले 827 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है तो वहीं, सोने के भाव में महज 4 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना 51025 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 59691रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली ।
24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52555 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोडऩे के बाद सोने का भाव 57811 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। जीएसटी जोडऩे के बाद चांदी की कीमत 61481 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 67629 रुपये में देगा।
अब सोना अपने उच्चतम रेट से आज 5101 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है तो चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट से 16309 रुपये सस्ती है। वहीं, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38269 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद जीएसटी के साथ 39417 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोडक़र यह 43358 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव 29850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
00
)शेयर बाजार पर बिकवाली बरकरार, सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी धड़ाम
नई दिल्ली । भारतीय बाजार में बिकवाली का माहौल बरकरार है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भी बाजार पर बिकवाली हावी रही। इसी वजह से सेंसेक्स 150.48 अंक या 0.28त्न की गिरावट के साथ 53,026.97 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 अंक गिरकर 15,800 अंक के स्तर पर ठहरा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की गिरावट बड़ी थी, हालांकि कारोबार के आखिरी घंटों में रिकवरी आई। सेक्टर की बात करें तो एनर्जी और पावर शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि आईटी, वित्तीय, एफएमसीजी और बैंकों के स्टॉक में बिकवाली हावी रही। बीएसई इंडेक्स के टॉप 30 स्टॉक की बात करें तो एचयूएल में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। यह टॉप लूजर रहा। इसके अलावा एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, विप्रो, कोटक बैंक, एचसीएल और इंडसइंड बैंक में भी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही।
अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाऊ जोंस 491.27 (1.56त्न) अंक टूटकर 30,946.99 के स्तर पर बंद हुआ तो नैस्डेक 343 अंक या 2.98 फीसद की गिरावट के साथ 11181 पर बंद हुए। एसएंडपी भी 2 फीसद से अधिक टूटकर बंद हुआ।