November 22, 2024

अडानी गैस समेत इन 6 स्टॉक्स ने पिछले 3 दिन में दिए शानदार रिटर्न

)60प्रतिशत चढक़र 2300 रुपये के पार जा सकते हैं नायका के शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश
नई दिल्ली । नायका के शेयर जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं। कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज कंपनी के शेयरों पर बुलिश है। जेफरीज का मानना है कि नायका के शेयरों में 60 फीसदी तक का उछाल आ सकता है। नायका के शेयर पिछले साल नवंबर में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे और साल 2022 में कंपनी के शेयरों में अब तक करीब 31 फीसदी की गिरावट आई है। नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स है।
कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग के साथ 2300 रुपये का टारगेट प्राइस
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने नायका के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। कंपनी के शेयरों के लिए 1650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। नायका के शेयरों के लिए 2300 रुपये का अपसाइड सिनेरियो प्राइस टारगेट दिया गया है। यानी, कंपनी के शेयरों में करेंट स्टॉक लेवल से 60 फीसदी का उछाल आ सकता है। वहीं, शेयर का डाउनसाइड सिनेरियो टारगेट प्राइस 900 रुपये का है। जेफरीज का कहना है कि सभी वर्टिकल्स में कंपनी का आउटलुक मजबूत दिख रहा है। फाइनेंशियल डिसप्लिन के साथ कंपनी का फोकस ग्रोथ पर है।
6 महीने में 30प्रतिशत लुढक़ गए हैं नायका के शेयर
पिछले 6 महीने में नायका के शेयरों में करीब 30 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयर करीब 6 फीसदी चढ़े हैं। जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब 57 फीसदी घटकर 7.57 करोड़ रुपये रहा था। नए इनवेस्टमेंट्स के कारण कंपनी के मुनाफे में यह गिरावट आई थी। वहीं, तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से मिलने वाला रेवेन्यू 31 फीसदी से ज्यादा बढक़र 973 करोड़ रुपये रहा था, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 740.5 करोड़ रुपये था।
0)अडानी गैस समेत इन 6 स्टॉक्स ने पिछले 3 दिन में दिए शानदार रिटर्न
नई दिल्ल । उतार-चढ़ाव भरे शेयर बाजार में पिछले 3 दिन में अडानी टोटल गैस, आईटीआई लिमिटेड, केईसी, आरबीएल बैंक, ब्लू डार्ट जैसे मिड कैप और लार्ज कैप स्टॉक्स ने 12 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।आईटीआई लिमिटेड ने जहां 3 दिनों में 15.70 फीसद का रिटर्न दिया है तो अडानी गैस ने 13.5 फीसद। वहीं, केईसी ने 13.74 फीसद की उछाल दर्ज की है तो आरबीएल बैंक ने महज 3 दिनों में 12.89 फीसद का रिटर्न दिया है। जीएसएफसी ने इस अवधि में 12.50 फीसद का रिटर्न दिया है तो ब्लू डार्ट ने 12.09 फीसद का मुनाफा कमवाया है।
आईटीआई लिमिटेड के शेयर 3.26 फीसद ऊपर 107.60 रुपये पर बंद हुए। एनएसई पर पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 26.74 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं, एक महीने में इसने 22 फीसद का रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले एक साल में इसने 19.16 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है, यानी एक साल पहले पैसा लगाने वालों को नुकसान उठाना पड़ा है। इसका 52 हफ्ते का हाई 143.80 और लो 81 रुपये है।
अगर अडानी टोटल गैस की बात करें तो इस स्टॉक ने पिछले एक महीने में 2.87 और एक हफ्ते में 4.71 फीसद का नुकसान कराया है। गुरुवार को भी यह 0.27 फीसद गिरकर 2264.65 रुपये पर बंद हुआ। अगर पिछले एक साल का प्रदर्शन देखें तो इसने 71.82 फीसद का रिटर्न दिया है। एनएसई पर इसका 52 हफ्ते का हाई 2740 और लो 774.95 रुपये है।
)शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 52,728 अंक के स्तर पर हुआ बंद
नई दिल्ली । शेयर बाजार में एक बार फिर रौनक देखने को मिल रही है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 52,728 अंक के स्तर पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले सेंसेक्स 462.26 अंक या 0.88प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो 142.60 अंक या 0.92प्रतिशत बढ़त के साथ 15,699.25 अंक पर बंद हुआ। बीएसई इंडेक्स पर महिंद्रा एंड महिंद्रा की बात करें तो करीब 5 फीसदी तक मजबूत हुआ। इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में भी करीब 3 फीसदी तक की तेजी आई। इसके अलावा बीएसई के टॉप 30 स्टॉक में टेक महिंद्रा के शेयर में सबसे ज्यादा बिकवाली रही। इन्फोसिस, एचसीएल और टीसीएस के शेयर में भी गिरावट रही।