December 23, 2024

बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं होने से किसान परेशान ,20 करोड़ हैं बकाया!!!!!!!!!!!


ऋषिकेश।  डोईवाला चीनी मिल पर गन्ना किसानों के 37 करोड़ रुपये बकाया हैं। इसमें लगभग 20 करोड़ रुपये केवल डोईवाला गन्ना समिति से जुड़े गन्ना किसानों का बकाया है। ऐसे में क्षेत्र के गन्ना किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डोईवाला व आसपास क्षेत्र में इस दिनों धान की बुवाई चल रही है। वहीं दूसरी तरफ गन्ने में खाद, दवाइयां आदि का भी छिड़काव किया जा रहा है। ऐसे में बुवाई करने, खाद और दवाइयां आदि खरीदने के लिए किसानों को पैसे की जरूरत पड़ रही है। दूसरी और गन्ना किसानों के समक्ष अपने बच्चों की स्कूल फीस व अन्य खर्च भी हैं। लेकिन डोईवाला चीनी मिल द्वारा अभी तक गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया गया है। इससे किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
किसान कृषि कार्ड बनाकर बैंकों से ऋण लेने को मजबूर हैं। जबकि केन ऐक्ट के मुताबिक गन्ना सप्लाई के 15 दिनों के भीतर गन्ने का भुगतान किया जाना जरूरी है। लेकिन किसानों को उनका पैसा नहीं मिल रहा है। अभी तक गन्ना किसानों को 18 फरवरी तक का ही गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है। शिमलास ग्रांट के पूर्व प्रधान उम्मेद बोहरा ने कहा कि सरकार को जल्द गन्ना किसानों को बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करवाना चाहिए। जल्द भुगतान नहीं हुआ तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।