November 22, 2024

विदेशी पर्यटकों को स्मैक बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार


नई टिहरी। विदेशी पर्यटकों तथा अन्य लोगों स्मैक बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को टिहरी पुलिस ने मुनीकीरेती के तपोवन क्षेत्र के गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाईी कर कोर्ट से जेल भेज दिया है। गुरुवार को टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बीते बुधवार को मुनीकीरेती क्षेत्राधिकारी रविन्द्र चोमोली के नेतृत्व में गठित एसओजी और पुलिस टीम ने तपोवन क्षेत्र में स्मैक बेच रहे सुरेश (30) पुत्र देवाराम निवासी अलकपुरा थाना मोलापार जिला नागौर राजस्थान को 5.3 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। बताया पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 1.20 लाख रूपए आंकी है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी अंतर्राज्यीय गिरोह का सदस्य है, यह कुछ पर्यटकों तथा अन्य लोगों को ऊंची कीमत पर स्मैक बेचता था। आरोपी के विरुद्ध थाना मुनीकीरेती में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक उसने दिनेश नामक व्यक्ति से राजस्थान के सिकर से ली थी, जिसमें से उसने काफी स्मैक पर्यटकों को बेच दी है। बताया वह एक माह पहले ऋषिकेश आया था, वह पर्यटक स्थलों पर जाकर विदेशी लोगों को उच्चे दामों पर स्मैक बेचता था। आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस सर्च अभियान में जुटी है। एसएसपी ने कहा कि अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी लखपत बुटोला, यशवंत खत्री, दीपक, सुनील आदि मौजूद थे।