खडियाखान मालिकों पर लगाया मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त करने का आरोप
बागेश्वर। विकास खंड के भैरूचौबट्टा के ग्रामीणों ने क्षेत्र में हो रहे अवैध खड़िया खनन से चौंरा- भैरूचौबट्टा मोटर मार्ग को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग की मरम्मत किए जाने व खान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। भैरूचौबट्टा के ग्राम प्रधान नवीन चंद्र के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से खनन किया जाता रहा है परंतु खान विभाग द्वारा कभी भी इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क के किनारे नयाल बिलाडी से भैरूचौबटटा तक खान स्वीकृत हैं तथा उनके द्वारा खनन किया जा रहा है जिससे मोटर मार्ग को नुकसान होता आया है। उन्होंने क्षतिग्रस्त मोटरमार्ग की मरम्मत किए जाने व अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान केशव लाल, गणेश धौनी, सुशील कुमार, दिनेश चंद्र, जोगाराम, पंकज त्रिकोटी, हिमांशु कुमार आदि ग्रामीण शामिल थे।