December 23, 2024

20 अगस्त से शुरू हो रही अग्निपथ भर्ती को प्रशासन देगा सहयोग : डीएम रीना जोशी


बागेश्वर । जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि आगामी 20 अगस्त से 31 अगस्त, 2022 तक रानीखेत में अग्निपथ योजना के तहत में होने वाली भर्ती रैली में सेना को हर सम्भव सहयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा जनपद के युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। युवाओं को भर्ती स्थलों तक आने-जाने में असुविधा न हो इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा बसों/टैक्सियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से प्रस्तावित भर्ती सथल के अधिकारियों के नंबर अपने पास रखने को कहा,ताकि आवश्यकता पड़ने पर समन्वय किया जा सकें। उन्होंने कहा कि भर्ती में अभ्यार्थियों के आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, तथा टैक्सी संचालको द्वारा मनमाना किराया न वसूला जाए, इस हेतु परिवहन अधिकारी टैक्सी संचालको के साथ बैठक कर रेट निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की जालसाजी या दलालों के बहकावे में न आये,इसलिए स्थानीय खुफिया इकाइयां सक्रिय रहेगी।
बता दे कि कुमाऊं रीजन के अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर के लिए भर्ती रैली 20 अगस्त से 31 अगस्त, 2022 तक रानीखेत में होगी। इसी तरह चम्पावत और पिथौरागढ़ जनपदों की भर्ती 05 सितम्बर से 12 सितम्बर, 2022 तक पिथौरागढ़ में आयोजित होगी।