अग्निपथ योजना के विरोध में किसान मोर्चा का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
ऋषिकेश। संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। वे अग्निपथ योजना को लाए जाने से नाराज हैं। उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला के बैनर तले किसान डोईवाला गन्ना सोसायटी में एकत्रित हुए। जहां से उन्होंने तहसील मुख्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ है। मात्र चार वर्ष के अल्पकालिक समय तक 75 प्रतिशत नौजवान सेना में भर्ती रहकर फिर नौकरी से बाहर कर दिए जाएंगे। सरकार के पास उसके भविष्य की कोई योजना नहीं है। सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर सेना के सम्मान पर ठेस पहुंचाने का कार्य कर रही है, जो देश की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है। किसान नेता बलबीर सिंह व ज़ाहिद अंजुम ने कहा कि इस योजना के पीछे केंद्र सरकार की मंशा ठीक नहीं है। सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है, जबकि सरकार बनने पर मोदी सरकार ने दो करोड़ बेरोजगारो को रोजगार देने का वायदा किया था। राजीव गांधी पंचायत राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन का वादा करने वाली भाजपा सरकार पेंशन को ही खत्म कर रही है। जबकि राजनेता अपनी पेंशन को बढ़ाने में लगे हैं। इस दौरान किसानों ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन में उमेद बोरा, याक़ूब अली, ताजिंदर सिंह, सुरेन्द्र सिंह खालसा, परवेज अली, संजय पुंडीर, गुरदीप सिंह, अश्विनी त्यागी, गन्ना सोसायटी के चेयरमैन मनोज नौटियाल, कमल अरोड़ा, हरबंश सिंह, सरजीत सिंह, एडवोकेट महेश लोधी, मुहम्मद अकरम, जगजीत सिंह, किशन सिंह, शमशाद अली, रूद्र प्रसाद उपाध्याय, परमजीत, सोनू कुमार, संजीव कुमार, श्याम सुंदर, घनश्याम, भगवान सिंह, इलियास अली, संजय पाल, उस्मान आदि शामिल रहे।