November 22, 2024

सुष्मिता सेन को ललित मोदी मिल जाता है लेकिन प्रधानमंत्री को ललित मोदी नहीं मिलता : संजय सिंह

सुष्मिता सेन को ललित मोदी मिल जाता है लेकिन प्रधानमंत्री को ललित मोदी नहीं मिलता : संजय सिंह
नई दिल्ली, । दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच के आदेश देने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईडी- सीबीआई हजारों करोड़ रुपए लूटकर भागने वाले नीरव मोदी, विजय माल्या, नितिन संदेशरा को नहीं पकड़ पाती है। उनको मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और दिल्ली सरकार दिखती है, जिन्होंने देश को शिक्षा और स्वास्थ्य का मॉडल दिया है। सुष्मिता सेन को ललित मोदी मिल जाता है लेकिन पीएम मोदी को ललित मोदी, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी नहीं मिलता है। डीएचएफएल ने बीजेपी को 27 करोड़ का चंदा देकर 34 हजार करोड़ का घोटाला किया लेकिन मोदी की ईडी इनपर कार्रवाई नहीं करती है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में भाजपा भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बनाने वाली पार्टी है, जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष रक्षा सौदे में कैमरे पर पैसे लेते पकड़ा गया। आज वही बीजेपी एक के बाद एक फर्जी केस दिल्ली सरकार के खिलाफ बना रही है। भाजपाई फर्जी केस पर अजीब तर्क देते हैं कि जांच कराने में क्या दिक्कत है। ऐसे में फिर कोई नरेंद्र मोदी पर 3 हत्या का झूठा केस करे और कहे कि जांच करा लो क्या दिक्कत है। हम पूरे देश के सामने भाजपा को बेनक़ाब करेंगे। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी को सीएम केजरीवाल के शिक्षा मॉडल, स्वास्थ्य, बिजली, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा और फ्ऱी बस यात्रा मॉडल से डर लगता है। पंजाब में जीत के बाद गुजरात, हिमाचल, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है। इससे घबराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीबीआई, ईडी, दिल्ली पुलिस सहित तमाम हथियारों का इस्तेमाल कर “आप” को रोकना चाहते हैं।
 संजय सिंह ने कहा कि भारत के इतिहास में भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी है। जिसके नाम पर एक नहीं अनेकों भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं। जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष रक्षा सौदे में कैमरे पर दलाली लेते हुए पकड़ा गया हो, आज वह पार्टी एक के बाद दूसरे, तीसरे, चौथे तमाम मनगढ़ंत और फर्जी मामले दिल्ली सरकार के खिलाफ बना रही है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के बिजली, शिक्षा, पानी, स्वास्थ्य, बुजुर्गों की फ्री तीर्थ यात्रा, माताओं बहनों को फ्री बस यात्रा के मॉडल से डरकर और भयभीत होकर नरेंद्र मोदी एक के बाद दूसरा मामला केजरीवाल सरकार के खिलाफ लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रात के सपने में भी केजरीवाल आते हैं। प्रधानमंत्री मोदी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मॉडल से डर लगता है। क्योंकि बहुत तेजी के साथ पूरे देश में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है। पंजाब की जीत के बाद गुजरात, हिमाचल, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है। इससे घबराकर सीबीआई, ईडी, दिल्ली पुलिस सहित तमाम हथियारों का इस्तेमाल करके आम आदमी पार्टी को रोकना चाहते हैं। लेकिन मैं भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि हम सावरकर को मानने वाले नहीं हैं। सावरकर की तरह अंग्रेजों से माफी मांगने वाले लोग नहीं हैं। हम शहीद ए आजम भगत सिंह की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं। इसलिए जेल और गिरफ्तारी की बंदर घुडक़ी मत दिखाओ। दिल्ली सरकार और हमारे विधायकों के खिलाफ आपने अब तक जितने मामले किए हैं, सारे के सारे मामले बेबुनियाद, फर्जी और मनगढ़ंत हैं। जिन 42 विधायकों को उठाकर जेल में डाला गया उनको कोर्ट से बरी कर दिया गया। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस और एफआईआर लिखाने वालों को लताड़ लगाई।  अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई का छापा मारा लेकिन आज तक कुछ नहीं निकला। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पर ईडी और इनकम टैक्स का छापा मारा लेकिन कुछ नहीं निकला। सत्येंद्र जैन को ईडी ने 2 महीने से जेल में रखा हुआ है, लेकिन कुछ नहीं निकला है।  संजय सिंह ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि सुष्मिता सेन को ललित मोदी मिल जाता है लेकिन पीएम मोदी को ललित मोदी, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी नहीं मिलता है। विजय माल्या 10 हजार करोड़ लूटकर, नितिन संदेशरा 6 हजार करोड़ लूट कर हिंदुस्तान छोडक़र भाग गया, वह नहीं दिखता है। मैं पूछना चाहता हूं कि डीएचएफएल ने 34 हजार करोड रुपए का घोटाला किया। देश की जनता का पैसा लूटा और 27 करोड रुपए आपकी पार्टी को चंदा दे दिया। उसको ईडी, सीबीआई नहीं पकड़ रही है और ना कोई कार्रवाई कर रही है। 11 लाख करोड़ रुपए आपने अपने चंद पूंजीपति मित्रों के माफ कर दिया। उस पर ना ईडी कार्रवाई करती है और ना ही सीबीआई कार्रवाई करती है। चंद पूंजीपतियों ने 2.40 लाख करोड रुपए बैंक फ्रॉड  किया। वह आपकी ईडी, सीबीआई और पुलिस को नहीं दिखता है। आपकी ईडी-सीबीआई को मनीष सिसोदिया दिखता है जिन्होंने दिल्ली के 18 लाख बच्चों को ऐसी शिक्षा दी, जिसकी चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है। जिसके केजरीवाल मॉडल को देखने के लिए अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति की पत्नी, नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री, संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व महासचिव आते हैं। इसके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री आते हैं। वह व्यक्ति आपको भ्रष्टाचारी दिख रहे हैं। उन पर कार्रवाई करने के लिए गला दबाने के लिए तैयार हैं। जिस एक्साइजकरने के लिए गला दबाने के लिए तैयार हैं। जिस एक्साइज पॉलिसी में भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी को शर्म आनी चाहिए। उस एक्साइज पॉलिसी की वजह से 1300 सौ करोड रुपए का मुनाफा 4 महीने में दिल्ली सरकार को हुआ है।
उन्होंने कहा कि भाजपाइयों को झूठे बेबुनियाद मनगढ़ंत केस बना कर कॉमेडी करनी है तो कीजिए। भाजपाई एक हास्यास्पद तर्क और देते हैं कि आपको क्या दिक्कत है। अगर कोई गलती नहीं की है तो जांच करा लो, परेशानी क्या है। जिन लोगों ने देश को लूटा वह ललित मोदी फोटो डालकर चिढ़ाता है, उस पर आप कार्रवाई नहीं करते हैं। इसके अलावा नीरव मोदी 20 हजार करोड़ लूटकर, विजय माल्या 10 हजार करोड़ लूटकर, नितिन संदेशरा 6 हजार करोड़ लूटकर भाग गया, वह नहीं दिखता। केजरीवाल मॉडल पर मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन पर फर्जी मनगढ़ंत कार्रवाई करते हो और कहते हो कि जांच करा लो भाई क्या दिक्कत है।