कांडा को मिले अलग ब्लॉक का दर्जा
बागेश्वर। कांडा-कमस्यार को अलग विकासखंड का दर्जा देने की मांग एक बार फिर उठने लगी है। रविवार को खातीगावं में आयोजित बैठक में क्षेत्र के लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। वक्ताओं ने कहा कि ब्लॉक का दर्जा नहीं मिलने से क्षेत्र का विकास रुक गया है। लोगों को छोटे-छोटे काम के लिए जिला मुख्यालय आना पड़ता है। तहसील का दर्जा तो मिल गया है, लेकिन ब्लॉक नहीं होने का दंश ग्रामीण भुगत रहे हैं। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर जिपं सदस्य गोपा धपोला, पूजा आर्या, समिति से जुड़े गोविंद भंडारी आदि मौजूद रहे।