March 28, 2024

147 रुपये तक जा सकता है इस सरकारी बैंक का शेयर, एक्सपर्ट बोले-खरीद लो, एक साल में 46प्रतिशत से अधिक उछला

रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा अडानी गु्रप का यह शेयर, 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा का हुआ है मुनाफा
नई दिल्ली । अडानी ग्रुप का एक शेयर रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है। यह मल्टीबैगर शेयर अडानी पावर का है। अडानी पावर के शेयरों ने गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 354 रुपये का नया हाई बनाया है। जून 2022 तिमाही में मुनाफे में जबरदस्त उछाल के बाद अडानी पावर के शेयरों में यह तेजी आई है। अप्रैल-जून 2022 तिमाही में अडानी पावर का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट कई गुना उछाल के साथ 4,779.8 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 278 करोड़ रुपये था।  
इस साल अब तक 235 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल
अडानी पावर के शेयरों में इस साल अब तक 237 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को अडानी पावर के शेयर 101.30 रुपये के स्तर पर थे। 4 अगस्त 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर फिलहाल 343 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, पिछले एक साल में अडानी पावर के शेयरों में करीब 280 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले एक महीने में अडानी पावर के शेयर बीएसई में 30 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं।
00

147 रुपये तक जा सकता है इस सरकारी बैंक का शेयर, एक्सपर्ट बोले-खरीद लो, एक साल में 46प्रतिशत से अधिक उछला
नई दिल्ली ।  पिछले एक साल से बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर कुलांचे भर रहे हैं। गुरुवार यानी आज 11.24 बजे तक यह गिरावट के साथ 118 रुपये के आसपास था।, बुधवार को एनएसई पर 121 रुपये पर बंद हआ था। यह स्टॉक पिछले एक साल में 46 फीसद का रिटर्न दे चुका है। बैंक आऊफ बड़ौदा के स्टॉक को लेकर अभी भी एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसे 147 रुपये तक जाने की उम्मीद है।
एमके ग्लोबल ने खरीदने की सलाह देते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा को 140 रुपये का टार्गेट दिया है। वहीं एलकेपी सिक्युरिटिज ने 147 रुपये के टार्गेट के साथ बाय की सलाह दी है। कुल 32 एक्सपर्ट में से 26 इस सरकारी बैंक के शेयरों को लेकर बुलिश हैं। इनमें से 15 तुरंत खरीदने और 11 बाय की सलाह दे रहे हैं। जबकि, 4 ने होल्ड और दो ने इस स्टॉक को बेचने की सलाह दी है। 30 जून को समाप्त तिमाही में इस स्टॉक में विदेशी निवेशकों ने 9.14 से घटकर 8.23 फीसद कर दी है। जबकि, घरेलू निवेशकों ने इसमें खरीदारी बढ़ाई है

)शेयर बाजार ने गंवाई सुबह की बढ़त, सेंसेक्स 58000 के नीचे आया
नई दिल्ली ।  शेयर बाजार सुबह की बढ़त गंवा चुका है। सेंसेक्स 485 अंक गिरकर 57865 के स्तर पर आ गया। वहीं, निफ्टी भी 133 अंक टूटकर 17254 के स्तर पर आ गया है।
शेयर बाजार आज यानी गुरुवार को मजबूती के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 220 अंकों के फायदे के साथ 58571  के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने हरे निशान के साथ आज के कारोबार की शुरुआत की। अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार की हुए उछाल का असर आज घरेलू शेयर बाजार में भी दिख रहा है। आईटी कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में ही इन्फोसिस 2.29 फीसद, विप्रो 1.77, टेक महिंद्रा 1.69, टीसीएस 1.27 और एचसीएल टेक 1.26 फीसद ऊपर थे।
बता दें बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुए। नैस्डैक 2.59 फीसद यानी 319 अंकों की छलांग के साथ 12668 के स्तर पर बंद हुआ तो डाऊ जोंस 1.29 फीसद या 416 अंकों की बढ़त के साथ 32816 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। एसएंडपी 1.56 फीसद चढक़र 4155 के स्तर पर बंद हुआ।
 शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 326 अंकों की बढ़त के साथ 58676 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 17310 के स्तर पर खुलने के बाद सुबह 99 प्वाइंट ऊपर 17487 के स्तर पर था।