March 29, 2024

20प्रतिशत से ज्यादा गिरने के बाद जोमैटो के शेयरों में लौटी तेजी, एक्सपर्ट बोले- 100 रुपये तक जाएगा शेयर

)शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरूआत
मुंबई ,27 जुलाई । शेयर बाजार में बुधवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 10.2 अंक गिरकर 55,258.29 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 8.5 अंक गिरकर 16,475.35 अंक पर खुला।
लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में उतार-चढ़ाव देखा गया। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 37.31 अंक की बढ़त के साथ 23,417.99 अंक और स्मॉलकैप सूचकांक 4.21 अंक गिरकर 26,413.70 अंक पर खुला।
मंगलवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 497.73 अंक लुढक़कर 55268.49 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 147.15 अंक टूटकर 16483.85 अंक पर आ गया था।
00)पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
नयी दिल्ली ,। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद देश में बुधवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। देश में करीब दो माह से अधिक समय से ईंधन की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं होने से आम आदमी के लिए यह राहत बनी हुयी है।
सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) के अनुसार, दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 106.31 रुपये प्रति लीटर और 94.27 रुपये प्रति लीटर पर हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन ब्रेंट क्रूड आज 0.10 प्रतिशत चढक़र 104.50 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 95.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा।
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।

20प्रतिशत से ज्यादा गिरने के बाद जोमैटो के शेयरों में लौटी तेजी, एक्सपर्ट बोले- 100 रुपये तक जाएगा शेयर
नई दिल्ली ।  पिछले 2 दिन में 20 पर्सेंट से ज्यादा लुढक़ने के बाद बुधवार (27 जुलाई 2022) को जोमैटो के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। जोमैटो के शेयरों में बुधवार को 5 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। जोमैटो के शेयर फिलहाल 5.04 पर्सेंट की तेजी के साथ 43.75 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। दिन के कारोबार के दौरान जोमैटो के शेयरों ने 44.40 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 40.55 रुपये है।
130 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ सकते हैं जोमैटो के शेयर
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज, जोमैटो के शेयरों पर बुलिश है। जेफरीज का मानना है कि जोमैटो के शेयर लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए शानदार दांव हो सकता है। जेफरीज का कहना है कि जोमैटो के शेयरों में करेंट शेयर प्राइस से 130 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आ सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने जोमैटो के शेयरों को 100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जेफरीज का मानना है कि मीडियम से लॉन्ग टर्म में फूड डिलीवरी कंपनी के एवरेज मंथली ट्रांजैक्टिंग यूजर्स और ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
00)सावन में 50 किलो हुआ चिकन, अंडे की कीमतों में भी 30 से 35प्रतिशत की गिरावट
नई दिल्ली।   सावन के महीने में चिकन की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। यह गिरावट महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में सबसे तेज रही है। महाराष्ट्र में चिकन का रेट 115/किलोग्राम से घटकर 60/किलोग्राम और झारखंड में 50/किलोग्राम हो गई है। उत्तर भारत में सावन महीने के कारण कीमतें गिर गईं। इस महीने में कई लोग मांस खाना छोड़ देते हैं, जिससे खपत में गिरावट आती है और चिकन के वजन में वृद्धि होती है। चिकन कारोबारियों को व्यापक बारिश के कारण मुर्गे-मुर्गियों को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
पोल्ट्री ब्रीडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयोजक वसंतकुमार शेट्टी ने कहा , फार्म गेट चिकन की कीमतें पिछले एक पखवाड़े के दौरान 115/किलोग्राम से घटकर 60/किलो हो गई हैं, जो उत्पादन की लागत से कम है। कीमतों में गिरावट तेज है और महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में अपेक्षा से अधिक है।
पोल्ट्री इंटीग्रेटर्स ने कहा कि उत्तर भारत, जहां 15 जुलाई से श्रावण का महीना शुरू हुआ था तब से मांग काफी कम हो गई है। उनका यह भी मानना है कि जून में ऊंची कीमतों के कारण कुल उपभोक्ता मांग में गिरावट आई है। जहां उद्योग पहले से अपेक्षा से अधिक और अखिल भारतीय कीमतों में गिरावट से हैरान है, वहीं मौसम में बदलाव जैसे कारकों ने भी इस प्रवृत्ति को प्रभावित किया है। विभिन्न शहरों में अंडे की कीमतों में भी 30-35प्रतिशत की गिरावट आई है।
0)सोने-चांदी के रेट में बदलाव, जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा जोडक़र इस भाव पर मिल रहा गोल्ड
नई दिल्ली ।  सर्राफा बाजारों में आज भी सोने-चांदी में गिरावट का सिलसिला थम गया है। सोना-चांदी की चमक पहले से थोड़ी बढ़ गई है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक सर्राफा बाजारों में  24 कैरेट शुद्ध सोना मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले आज यानी बुधवार को महज 20 रुपये महंगा होकर 50780 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 256 रुपये चढक़र 54106 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली।
अब  शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से  56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से अब  5474 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 21597 रुपये सस्ती है।
 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52303 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोडऩे के बाद सोने का भाव 57533 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। त्रस्ञ्ज जोडऩे के बाद चांदी की कीमत 56043 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 61647 रुपये में देगा।)मंडी रेट : सरसों को छोड़ सभी तेल-तिलहनों में तेजी, अरहर-उड़द दाल के गिरे भाव
नई दिल्ली ।  दिल्ली तेल- तिलहन बाजार में सरसों तेल-तिलहन को छोडक़र लगभग सभी तेल-तिलहनों में मजबूती का रुख रहा तथा कीमतें लाभ दर्शाती बंद हुईं। वही, इंदौर में मंगलवार को सोयाबीन रिफाइंड तेल 10 रुपये और पाम तेल के भाव में 10 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी हुई। तिलहन में सरसों 100 रुपये प्रति च्ंिटल सस्ती बिकी। जबकि, संयोगितागंज अनाज मंडी मंगलवार को तुअर (अरहर) की दाल 100 रुपये और उड़द की दाल के भाव में 100 रुपये प्रति च्ंिटल की कमी हुई। दलहन में  मसूर 75 रुपये प्रति च्ंिटल सस्ती बिकी।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग दो प्रतिशत की तेजी है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज आधा प्रतिशत मजबूत है। विदेशी बाजारों की इस तेजी के कारण मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, बिनौला, सीपीओ एवं पामोलीन जैसे सभी तेल-तिलहनों के भाव लाभ के साथ बंद हुए। मांग होने के बावजूद सस्ते में बाजार में उपलब्धता कम होने से सरसों के भाव में स्थिरता रही। दूसरी ओर नमकीन बनाने वाली कंपनियों की मांग से बिनौला और मूंगफली में सुधार रहा।
 मंगलवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे
      सरसों तिलहन – 7,120-7,170 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति च्ंिटल।
     मूंगफली – 6,845 – 6,970 रुपये प्रति च्ंिटल।
     मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,100 रुपये प्रति च्ंिटल।
     मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,685 – 2,875 रुपये प्रति टिन।
     सरसों तेल दादरी- 14,200 रुपये प्रति च्ंिटल।
     सरसों पक्की घानी- 2,250-2,330 रुपये प्रति टिन।
     सरसों कच्ची घानी- 2,280-2,395 रुपये प्रति टिन।
     तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति च्ंिटल।
     सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,150 रुपये प्रति च्ंिटल।
     सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,900 रुपये प्रति च्ंिटल।
     सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,750 रुपये प्रति च्ंिटल।
     सीपीओ एक्स-कांडला- 11,050 रुपये प्रति च्ंिटल।
     बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,000 रुपये प्रति च्ंिटल।
     पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,850 रुपये प्रति च्ंिटल।
     पामोलिन एक्स- कांडला- 11,700 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति च्ंिटल।
     सोयाबीन दाना – 6,275-6,325 रुपये प्रति च्ंिटल।
     सोयाबीन लूज 6,050- 6,125 रुपये प्रति च्ंिटल।
     मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति च्ंिटल।
इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड तेल, पाम तेल के भाव में तेजी
तिलहन
सरसों (निमाड़ी) 6000 से 6200,
नया रायड़ा 5900 से 6100 रुपये प्रति च्ंिटल।
तेल
मूंगफली तेल 1630 से 1650,
सोयाबीन रिफाइंड तेल 1215 से 1220,
सोयाबीन साल्वेंट 1185 से 1190,
पाम तेल 1270 से 1275 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।
कपास्या खली
कपास्या खली इंदौर 2250
कपास्या खली देवास 2250,
कपास्या खली उज्जैन 2250,
कपास्या खली खंडवा 2225,
कपास्या खली बुरहानपुर 2225 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।
कपास्या खली अकोला 3150 रुपये प्रति च्ंिटल।
इंदौर में तुअर दाल, उड़द दाल के भाव में कमी
दलहन  
चना (कांटा) 4900 से 4925,
मसूर 6800 से 6850,
तुअर (अरहर) निमाड़ी (नई) 6000 से 6600, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 7100 से 7200, तुअर (कर्नाटक) 7300 से 7400,
मूंग 6300 से 6500, मूंग हल्की 5400 से 5900,
उड़द 6800 से 7300, उड़द मीडियम 5500 से 6700, नया उड़द 6800 से 7100 रुपये प्रति च्ंिटल।
दाल
तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8900 से 9000
तुअर दाल फूल 9100 से 9300,
तुअर दाल बोल्ड 9600 से 10300,
आयातित तुअर दाल 8700 से 8800,
चना दाल 6050 से 6550,
मसूर दाल 8000 से 8300,
मूंग दाल 8300 से 8600,
मूंग मोगर 8900 से 9200,  
उड़द दाल 9000 से 9300,
उड़द मोगर 9800 से 10100 रुपये प्रति च्ंिटल।
चावल
बासमती (921) 10000 से 11000,