March 29, 2024

शेयर बाजार से पिछले सप्ताह मुकेश अंबानी और टाटा ग्रुप को हुआ बंपर मुनाफा, सबसे ज्यादा नुकसान में एलआईसी

9 महीने बाद थमी विदेशी निवेशकों की बिकवाली, भारतीय बाजारों में किया 1,100 करोड़ का निवेश
नई दिल्ली , । शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अच्छा खबर है। विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजारों पर एक बार फिर भरोसा बढ़ते दिख रहा है। करीब 9 महीने के लगातार निकासी के बाद विदेशी निवेशकों ने एक बार फिर बाजार में पैसा लगाना शुरू कर दिया है। जी हां..विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली के सिलसिले पर जुलाई में कई माह बाद ब्रेक लगता दिख रहा है। इस महीने एफपीआई अबतक शुद्ध रूप से 1,100 करोड़ रुपये के शेयर खरीद चुके हैं। इससे पहले जून में एफपीआई ने 50,145 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। यह मार्च, 2020 के बाद किसी एक माह में एफपीआई की बिकवाली का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। उस समय एफपीआई ने शेयरों से 61,973 करोड़ रुपये निकाले थे। बता दें कि अक्टूबर, 2021 यानी पिछले लगातार नौ माह से एफपीआई भारतीय शेयर बाजारों से निकासी कर रहे थे।
क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट?
कोटक सिक्योरिटीज के इच्टिी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘बढ़ती महंगाई तथा मौद्रिक रुख में सख्ती के चलते अभी एफपीआई के प्रवाह में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।’’ डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एक से 22 जुलाई के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 1,099 करोड़ रुपये डाले हैं। चौहान ने कहा कि इस महीने एफपीआई की अंधाधुंध बिकवाली न केवल रुकी है, बल्कि माह के कुछ दिन तो वे शुद्ध लिवाल रहे हैं। मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई की लिवाली की एक और बड़ी वजह यह है कि उनका मानना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक आगामी बैठक में ब्याज दरों में इतनी आक्रामक वृद्धि नहीं करेगा, जैसा कि पहले अनुमान लगाया जा रहा था। इससे डॉलर सूचकांक भी नरम हुआ है, जो उभरते बाजारों की दृष्टि से अच्छा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में मंदी की संभावना भी कम हुई है। इसके अलावा हाल में बाजार में आए ‘करेक्शन’ की वजह से भी लिवाली के अवसर बढ़े हैं।
00

रेल यात्री ध्यान दें! आज रेलवे ने 221 ट्रेनों को किया रद्द, चेक करें ट्रेन नंबर और स्टेटस
नई दिल्ली ।  अगर आप यात्रा करने वाले हैं और आज आपकी ट्रेन है तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने रविवार 24 जुलाई को कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, रविवार को कुल 221 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट में देश भर के कई शहरों से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। जो यात्री आज यात्रा कर रहे हैं वे रद्द की गई ट्रेनों की पूरी सूची देख सकते हैं।
क्या है वजह
इसके पीछे कई कारण बताए गए हैं। इनमें खासकर मेन्टेंस और खराब मौसम प्रमुख वजह है। बता दें कि देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। यही वजह है कि कैंसिल की गई ट्रेनों में ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की रद्द की गई है।
24 जुलाई रविवार को रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
00913 , 01539 , 01540 , 01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01609 , 01610 , 03035 , 03036 , 03058 , 03083 , 03085 , 03086 , 03087 , 03094 , 03095 , 03096 , 03097 , 03098 , 03502 , 03549 , 03657 , 03658 , 04129 , 04130 , 04181 , 04182 , 04183 , 04194 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 04685 , 04686 , 04699 , 04700 , 04883 , 05137 , 05169 , 05170 , 05334 , 05366 , 05445 , 05446 , 06429 , 06430 , 06846 , 06977 , 06980 , 07519 , 07906 , 07907 , 09071 , 09072 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 09483 , 09484 , 09501 , 09502 , 10101 , 10102 , 11027 , 11421 , 11422 , 12824 , 12929 , 12930 , 13033 , 14235 , 14893 , 15232 , 17267 , 17268 , 18109 , 18202 , 18258 , 19035 , 19036 , 19426 , 20972 , 22167 , 22620 , 22910 , 22929 , 22930 , 22959 , 22960 , 31411 , 31414 , 31617 , 31622 , 31711 , 31712 , 36033 , 36034 , 37211 , 37216 , 37246 , 37247 , 37253 , 37256 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37312 , 37319 , 37327 , 37330 , 37335 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37611 , 37614 , 37657 , 37658 , 37741 , 37746 , 37782 , 37783 , 37785 , 37786 , 47105 , 47109 , 47110 , 47111 , 47112 , 47114 , 47116 , 47118 , 47120 , 47129 , 47132 , 47133 , 47135 , 47136 , 47137 , 47138 , 47139 , 47140 , 47150 , 47153 , 47164 , 47165 , 47166 , 47170 , 47176 , 47187 , 47189 , 47190 , 47191 , 47192 , 47195 , 47203 , 47210 , 47220, 66002, 66004, 66015, 66016, 66016, 93002.

शेयर बाजार से पिछले सप्ताह मुकेश अंबानी और टाटा ग्रुप को हुआ बंपर मुनाफा, सबसे ज्यादा नुकसान में एलआईसी
नई दिल्ली।  सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 2.98 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक मुनाफे में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज  रहीं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,311.45 अंक या 4.29 प्रतिशत के लाभ में रहा। टॉप 10 कंपनियों की सूची में सिर्फ जीवन बीमा निगम के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। कुल मिलाकर शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 2,98,523.01 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई।
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 68,564.65 करोड़ रुपये बढक़र 16,93,245.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 64,929.87 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 11,60,285.19 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 34,028.7 करोड़ रुपये बढक़र 5,56,526.81 करोड़ रुपये रही। इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 31,893.77 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 6,33,793.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत 30,968.4 करोड़ रुपये बढक़र 4,58,457.30 करोड़ रुपये हो गई।
इन कंपनियों का एम कैप भी बढ़ा
बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 20,636.69 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,78,774.69 करोड़ रुपये तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर का 16,811.32 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 6,20,362.58 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,110.37 करोड़ रुपये बढक़र 7,73,770.09 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 14,579.24 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,16,701.23 करोड़ रुपये रहा।
एलआईसी को हुआ नुकसान
वहीं, दूसरी ओर एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 12,396.99 करोड़ रुपये घटकर 4,35,760.72 करोड़ रुपये रह गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एलआईसी, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

तिमाही नतीजों से गदगद हुई ये कंपनी, 800प्रतिशत डिविडेंड देने का किया फैसला; रिटर्न के मामले में भी रही है अव्वल
नई दिल्ली ।  कंपनियों के तिमाही नतीजे सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां इसे देखकर निवेशक आगे की रणनीति बना रहे हैं तो वहीं कंपनियां भी इस आधार पर डिविडेंड देने का फैसला कर रही हैं। फाइनेंस सेक्टर की कंपनी क्रिसिल लिमिटेड के शेयरों ने इस साल 14.05प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अब कंपनी की तिमाही नतीजों ने मैनेजमेंट के साथ-साथ इंवेस्टर्स को भी गदगद कर दिया है। इस साल की दूसरी तिमाही में मुनाफा कमाने के बाद क्रिसिल के योग्य शेयरधारकों को बोर्ड ने 800प्रतिशत डिविडेंड देने का फैसला किया है।
कंपनी ने पहली तिमाही में कमाया कितना मुनाफा?
कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इस साल दूसरी तिमाही में पिछले साल इसी तिमाही की तुलना 26.5प्रतिशत अधिक आमदनी हुई है। 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी ने 668.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल इस तिमाही की तुलना में इस बार टैक्स देने के बाद मुनाफा 35.8प्रतिशत बढक़र 136.9 करोड़ रुपये रहा है। क्रिसिल ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 8 रुपये का डिविडेंड एक रुपये के अंकित मूल्य पर देने का फैसला किया है। यह भुगतान 18 अगस्त 2022 को किया जाएगा।
कैसा है इस शेयर का प्रदर्शन?
बीते एक महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों ने एनएसई में 3.08प्रतिशत का रिटर्न दिया। बीते 6 महीने की बात करें तो क्रिसिल ने निवेशकों को 18.16प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 2779.5 रुपये से बढक़र 3284.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। जबकि साल 2022 में अब तक इस स्टॉक ने निवेशकों 14.05प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल के दौरान जभ स्टॉक मार्केट अनिश्चितता के बादल छाए हुए थे तब भी इस शेयर ने निवेशकों को निराश नहीं किया। इस दौरान इस शेयर ने इंवेस्टर्स को 8.77त्न का रिटर्न दिया है।