January 30, 2026

5 रुपये से भी कम थी इन 5 शेयरों की कीमत, इस साल अब तक दे चुके हैं छप्परफाड़ रिटर्न

शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरूआत
मुंबई । शेयर बाजार में शुक्रवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरूआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 118.89 अंक बढक़र 55,800.84 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 56 अंकों की बढ़त के साथ 16,661.25 अंक पर खुला।
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त देखी गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 114.17 अंक की बढ़त के साथ 23,815.52 अंक और स्मॉलकैप सूचकांक 108.68 अंक ऊपर उठकर 26,825.24 अंक पर खुला।
बीते दिन बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 284.42 अंक चढक़र 55,681.95 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 84.40 अंक बढक़र 16,605.25 अंक पर रहा था।
00

)पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
नयी दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश में शुक्रवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। जिससे करीब दो माह से ईंधन के दामों में राहत बनी हुयी है।
सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) के अनुसार, दिल्ली में आज पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 106.31 रुपये प्रति लीटर और 94.27 रुपये प्रति लीटर पर हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन ब्रेंट क्रूड आज 0.92 प्रतिशत चढक़र 104.82 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 0.91 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 97.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा।
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।
00

)अब हवाई सफर होगा और भी सस्ता! यात्रियों के लिए केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
नई दिल्ली ।  अगर आप अक्सर हवाई सफर करते हैं तो खबर सिर्फ आपके लिए है। अब एविएशन मंत्रालय ने यात्रियों के लिए ऐसा ऐलान किया है, जिसे सुनकर आप खुश हो जायेंगे। दरअसल, आज उड्डयन मंत्रालय ने हवाई यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए बोर्डिंग पास जारी करने के लिए अतिरिक्त वसूली जाने वाली राशि पको बंद करने का आदेश दिया है। उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस को सलाह दी है कि वे हवाई अड्डे के चेक- इन काउंटर्स पर बोर्डिंग पास जारी करने के लिए कोई अतिरिक्त पैसा ना लें।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मंत्रालय ने साफ कहा है कि यह अतिरिक्त राशि विमान नियम, 1937 के नियम 135 के तहत दिए गए निर्देशों के अनुसार नहीं है और इसे ‘टैरिफ’ के भीतर नहीं माना जा सकता है। ऐसे में यात्रियों के एक्स्ट्रा पैसा वसूल नहीं किया जा सकता है। दरअसल, एयरलाइन्स कंपनियां ईंधन की कीमत में वृद्धि का बोझ ग्राहकों पर डालती हैं और उनसे ज्यादा चार्ज वसूलती है. आपको बता दें कि एयरलाइन कंपनी की परिचालन लागत में एटीएफ का 40 फीसदी हिस्सा होता है।)7 अगस्त से उड़ान भरेगी राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयर, टिकटों की बुकिंग शुरू
नई दिल्ली ,। एयरलाइन इंडस्ट्री से जुड़ी एक अहम खबर आ रही है। अगले महीने अगस्त से राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन कंपनी अकासा एयर उड़ान भरने वाली है। इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। कंपनी ने आज यानी शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है। नई एयरलाइन अकासा एयर ने शुक्रवार को कहा कि वह बोइंग 737 मैक्स विमान का उपयोग कर 7 अगस्त को मुंबई-अहमदाबाद रूट पर अपनी पहली कमर्शियल उड़ान शुरू करेगी।
टिकट की बिक्री शुरू
कंपनी ने कहा कि उसने 28 साप्ताहिक उड़ानों पर टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। यह 7 अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद रूट पर ऑपरेट होगी। इसके साथ ही 28 साप्ताहिक उड़ानों पर यह 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग पर ऑपरेट होगी।
100

)अडानी ग्रुप का यह शेयर बन गया रॉकेट, 52-वीक हाई पर पहुंचा भाव, अब 2600 रुपये पर जाएगा स्टॉक!
नई दिल्ली ,।  अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज शुक्रवार को शुरुआती कारोबारी सेशन में 52-वीक हाई पर पहुंच गए। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 10 रुपये प्रति शेयर चढक़र खुले और ?2,514.05 प्रति शेयर के अपने नए 52-वीक के शिखर पर चढ़ गए।
2600 रुपये पर पहुंच सकते हैं भाव
शेयर बाजार के एनालिस्ट्स के अनुसार, बिजली की मांग में बढ़ोतरी के कारण अडानी ग्रुप का यह शेयर अपट्रेंड में है। जानकारों के मुताबिक, चार्ट पैटर्न पर स्टॉक अभी भी तेज दिख रहा है और जल्द ही यह 2600 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक जा सकता है। बता दें कि अडानी ग्रुप का यह शेयर पूरे साल शानदार रिटर्न दे रहा है। पिछले एक साल में यह 1415 रुपये से बढक़र 2500 रुपये के स्तर तक पहुंच गया है। इस अवधि में लगभग 75 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, वाईटीडी समय में इसने अपने निवेशकों को 45 प्रतिशत रिटर्न दिया है।
शेयरों में तेजी की वजह?
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत में तेजी के पीछे वजह बताते हुए प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर ने कहा, अडानी ग्रुप की यह कंपनी बड़ी वॉल्यूम  में बिजली कारोबार में एक्टिव है। गर्मी की शुरुआत के बाद बिजली की मांग बढ़ गई है और कुछ बिजली डिस्ट्रीब्यूटर कंपनियों ने पहले ही अपनी कीमतें बढ़ा दी हैं। इस बीच बिजली की डिमांड काफी बढ़ गई और इसकी सप्लाई में कमी आई है। इस कारण अडानी ग्रुप की कंपनी की डिमांड भी बढ़ी है इससे शेयरों में तेजी आ रही है। वहीं, बाजार में चर्चा है कि आगामी तिमाहियों में अडानी एंटरप्राइजेज काफी शानदार रिजल्ट दे सकता है।
00

)राकेश झुनझुनवाला, विजय केडिया समेत 6 दिग्गज निवेशकों ने इन शेयरों पर लगाया बड़ा दांव,
नई दिल्ली । अगर आप शेयर बाजार में दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो के मुताबिक दांव लगाना पसंद करते हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है। दरअसल, जून तिमाही में बाजार के अनुभवी इच्टिी निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है। कुछ शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाई है तो कुछ में घटाई है। चलिए जानते हैं जून तिमाही में राकेश झुनझुनवाला, डॉली खन्ना, आशीष कचोलिया, विजय केडिया समेत अन्य दिग्गज निवेशकों ने किस शेयर पर दांव खेला है तो किसे अपने पोर्टफोलियो से बाहर किया है

शुरुआती शेयरधारिता के आंकड़ों से पता चलता है कि दिग्गज इच्टिी निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने 30 जून तक एस्कॉर्ट्स कुबोटा में लगभग 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाई है। दरअसल, इसस पहले 31 मार्च, 2022 को कंपनी के प्रमुख शेयरधारकों में उनका नाम नहीं था। हालांकि, इससे पहले 31 दिसंबर तक कंपनी के शेयर में उनकी 5.2 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। दूसरी ओर राकेश झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स, ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज और समेत अन्य में अपनी हिस्सेदारी घटाई है।
चेन्नई की निवेशक डॉली खन्ना ने जून तिमाही में चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, नेशनल ऑक्सीजन और मोंटे कार्लो फैशन जैसे शेयरों पर दांव खेला है और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। खन्ना ने पॉंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स (3.6 फीसदी से 3.9 फीसदी तक), टिन्ना रबर इंफ्रास्ट्रक्चर (1.6 फीसदी से 1.8 फीसदी) और अजंता सोया (1.5 फीसदी से 1.5 फीसदी तक) जैसी कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई है।
0

)5 रुपये से भी कम थी इन 5 शेयरों की कीमत, इस साल अब तक दे चुके हैं छप्परफाड़ रिटर्न
नई दिल्ली । कहा जाता है शेयर मार्केट हो या आम जिंदगी, जितना रिस्क उठाओगे उतना ज्यादा रिटर्न मिलेगा। पेनी स्टॉक पर यह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है। छोटी कंपनियों के स्टॉक्स की कीमत 10 रुपये से भी कम होती है, लेकिन रिटर्न के मामले में या तो ये करोड़पति बना देते हैं या फिर खाकपति। भारत में 10 रुपए से कम कीमत वाले ऐसे 5 पेनी स्टॉक्स के बारे में आज आपको बताएंगे, जिन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया। ऐसे स्टॉक्स में कैसर कॉर्पोरेशन भी एक है, जिसने इस साल अबतक लगभग 2900त्न तक का रिटर्न दिया है। यानी, अगर आप 7 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश करते तो ये 30 लाख रुपए बन जाते। तो चलिए जानते हैं पेनी स्टॉक के बारे में विस्तार से…
2022 के 5 टॉप मल्टीबैगर पेनी स्टॉक
कैसर कॉर्पोरेशन
कैसर कॉर्पोरेशन के स्टॉक में इस साल अबतक 2900त्न की बढ़ोतरी हुई है। 3 जनवरी 2022 को इसके एक शेयर की कीमत 2.92 रुपए थी, जो आज बढक़र 87.95 रुपए हो गई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 130.55 रुपये और लो 0.38 रुपये है।
गैलोप एंटरप्राइजेज
इस साल अब तक गैलोप एंटरप्राइजेज शेयर का मूल्य 4.78  रुपए से बढक़र 73.70 रुपए पर पहुंच गया है। इस कंपनी के शेयर प्राइस में 1441त्न से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 112.65 और लो 4.35 रुपये है।
हेमांग रिसोर्सेज
हेमांग रिसोर्सेज के एक शेयर की कीमत 3 जनवरी 2022 को 3.12 रुपए थी, आज बढक़र 37 रुपए पहुंच गई है। इसके स्टॉक प्राइस में इस साल अब तक लगभग 1085त्न से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसका 52 हफ्ते का लो 2.90 और हाई 76.05 रुपये है।
प्रमोटेड आर्टिकल्स
एलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक
एलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक शेयर का प्राइस 3 जनवरी 2022 को 2.84 रुपए था, जो आज बढक़र 24.50 रुपए पर पहुंच गया है। इस साल अबतक इसमें तकरीबन 762त्न की बढ़ोतरी हुई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 37.80 और लो 1.94 रुपये है।
मिड इंडिया इंडस्ट्रीज
इस साल अब तक मिड इंडिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 3.36 रुपए से बढक़र 21.40 रुपए तक पहुंच चुका है। शेयर के भाव में लगभग 536त्न से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 46.45 रुपये और लो 2.89 रुपये है।

You may have missed