April 17, 2024

बिग ब्रेकिंग : रक्षा बंधन पर बहना को गिफ्ट करें सोने का गहना, 39261 पर आया गोल्ड का भाव


नई दिल्ली ।  आज रक्षाबंधन पर अपनी बहना को सोने का गहना देकर खुश कर दें। जेवर बनाने में अधिकतर इस्तेमाल होने वाला 18 कैरेट गोल्ड अब सस्ता होकर 39261 रुपये पर आ गया है। आज सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव गिर गए हैं। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक सर्राफा बाजारों में  24 कैरेट शुद्ध सोना बुधवार के बंद भाव 52348 के मुकाबले आज यानी गुरुवार को 124 रुपये गिरकर 52224 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी महज 8 रुपये कमजोर होकर 58436 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब  शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से  56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से केवल 4030 रुपये ही सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 17572 रुपये सस्ती है।
24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 53790 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोडऩे के बाद सोने का भाव 59169 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। त्रस्ञ्ज जोडऩे के बाद चांदी की कीमत 60189 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 66207 रुपये में देगा।
अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 52015 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी और 10 फीसद मुनाफा जोडक़र आपको मिलेगा 58933 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  47837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। तीन फीसद जीएसटी के साथ यह 49272 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी  मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोडऩे पर करीब 54199 रुपये का पड़ेगा।
18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 39168 रुपये
वहीं, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 39168 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद जीएसटी के साथ  40343 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोडक़र यह 44377 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव 30551 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। त्रस्ञ्ज के साथ यह 31467 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 34614 रुपये का पड़ेगा।