2 रुपये से 3000 के पार पहुंचे शेयर, 1 लाख के बने 16 करोड़ रुपये
शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरूआत
मुंबई । शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 503.16 अंक चढक़र 58,320.45 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 176.9 अंक बढक़र 17,711.65 अंक पर खुला।
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 164.98 अंक के उछाल के साथ 24,689.12 और स्मॉलकैप सूचकांक 158.46 अंक बढक़र 27,813.73 अंक पर खुला।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 35.78 अंक टूटकर 58817.29 अंक पर रहा जबकि एनएसई का निफ्टी 9.65 अंक बढक़र 17534.75 अंक पर रहा था।
बुलेट बनाने वाली कंपनी ने किया मालामाल, 2 रुपये से 3000 के पार पहुंचे शेयर, 1 लाख के बने 16 करोड़ रुपये
नई दिल्ली । आयशर मोटर्स के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। आयशर मोटर्स, बुलेट बनाने वाली रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी है। आयशर मोटर्स के शेयर पिछले कुछ साल में 2 रुपये से बढक़र 3000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। आयशर मोटर्स के शेयरों ने पिछले कुछ साल में 150000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दिया है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 23 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 11 अगस्त 2022 को आयशर मोटर्स के शेयर 3183.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
1 लाख रुपये के बन गए 16 करोड़ रुपये से ज्यादा
आयशर मोटर्स के शेयर 17 अक्टूबर 2001 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1.91 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 11 अगस्त 2022 को बीएसई में 3183.60 रुपये के स्तर पर हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 150000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने अक्टूबर 2001 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 16.66 करोड़ रुपये होता।
10 साल में 1 लाख रुपये के बन गए 15 लाख से ज्यादा
आयशर मोटर्स के शेयरों ने पिछले 10 साल में भी जबरदस्त रिटर्न दिया है। 10 अगस्त 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 206.98 रुपये के स्तर पर थे। 11 अगस्त 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर 3183.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 15.38 लाख रुपये होता। आयशर मोटर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3260.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 2110 रुपये है।
00
(
)मोदी सरकार के एक फैसले के बाद रॉकेट बना यह शेयर, बिग बुल का है फेवरेट, एक्सपर्ट ने 150 का दिया टारगेट
नई दिल्ली । शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल एक शेयर में आज जबरदस्त तेजी है। इस शेयर का नाम इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस है। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 2.28त्न से अधिक चढ़ गए और 125.45 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
शेयरों में तेजी के पीछे वजह
शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। वह यह है कि प्रधान मंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) – सभी के लिए आवास मिशन को 31 दिसंबर 2024 तक जारी रखने के लिए केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी दे दी गई है। इस खबर के बाद आज गुरुवार को इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की कीमत तेजी आई और 125.45 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गई।
150 तक जा सकता है शेयर
चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगडिय़ा ने कहा, स्टॉक 130 पर मजबूत बाधा का सामना कर रहा है और 130 के स्तर से ऊपर बनाए रखने के बाद अल्पावधि में 150 के स्तर तक जा सकता है। 110 तक स्टॉप लॉस पर कोई भी स्टॉक खरीद सकता है और 150 के शॉर्ट टर्म टारगेट के लिए स्टॉक को होल्ड करें।