January 23, 2025

5 दिन में 45प्रतिशत चढ़ गया यह शेयर, राकेश झुनझुनवाला की कंपनी ने खरीदे हैं 40 लाख से ज्यादा शेयर


नई दिल्ली ।  सिलाई मशीन और होम एंड किचेन एप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी सिंगर इंडिया के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त तेजी आई है। पिछले 5 दिन में सिंगर इंडिया के शेयर 45 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले 2 दिन में कंपनी के शेयरों में 35 पर्सेंट से अधिक तेजी आई है। दरअसल, राकेश झुनझुनवाला की इनवेस्टमेंट कंपनी ने सिंगर इंडिया के शेयर खरीदे हैं और यह खबर सामने आने के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी बढ़ गई है। सिंगर इंडिया के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 18.15 पर्सेंट की तेजी के साथ 81.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
00

)सोने-चांदी के रेट में बदलाव, 39110 रुपये हुआ कैरेट गोल्ड का भाव
नई दिल्ली  ।  मंगलवार की भारी गिरावट के बाद आज सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज यानी बुधवार को 24 कैरेट सोना 52147 रुपये पर खुला, जो मंगलवार के बंद रेट से 86 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा है। इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 51939 रुपये पर पहुंच गई है। जबकि, 22 कैरेट 47767, 18 कैरेट 39110 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 30506 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।  वहीं, चांदी 284 रुपये महंगी होकर 58005 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4107 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 18003 रुपये सस्ती है।

)शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत: सेंसेक्स 60000 और निफ्टी 17900 के पार
नई दिल्ली । शेयर बाजार में बढ़त जारी है। सेंसेक्स 239अंक उछलकर 60081के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी भी 75 अंकों की बढ़त के साथ 17900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
थोक मुद्रास्फीति के जुलाई के आंकड़े आने के बाद शेयर बाजार ने आज हरे निशान के साथ शुरुआत की है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 95 अंकों की बढ़त के साथ 59938 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी हरे निशान के साथ 17868 से हुई।
इस साल 5 जनवरी 2022  को सेंसेक्स 60000 के पार हुआ था और आज एक बार फिर 60000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को छूने के लिए बेताब है। 5 जनवरी को सेंसेक्स 60223 के स्तर पर बंद हुआ था। जनवरी में ही करीब 2000 अंक लुढक़र 58014 पर आ भी गया था।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 161 अंकों के फायदे के साथ 60,003.70 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 56 अंकों की बढ़त के साथ 17,881 के स्तर पर। निफ्टी टॉप गेनर में एनटीपीसी, ग्रासिम, बीपीसीएल, हीरो मोटर्स और आयशर थे।