December 23, 2024

अभी अभी : गरुड़ से कौसानी जा रही आल्टो दुर्घटनाग्रस्त, तीनों सवारी हल्द्वानी रेफर

बागेश्वर गरुड़ । गरुड़ से प्राप्त सूचना के अनुसार आज लगभग प्रातः 2 से 2:30 के मध्य एक आल्टो कार संख्या UK 01 TA 3816 गरुड़ से कौसानी की तरफ जा रही थी । कौसानी के निकट बुरांश होटल के समीप अनियन्त्रित हो कर सड़क से 15 मीटर नीचे गिर गई। जिसमें सवार लोग

  1. संजय कुमार पुत्र मदनमोहन उम्र 42 निवासी तोतालसिलिंग सोमेश्वर।
    2.दिवाकर पुत्र मदनमोहन उम्र 32 निवासी तोतालसिलिंग सोमेश्वर।
    3.योगेश कुमार पुत्र हरिप्रसाद उम्र 35 हाल निवासी कौसानी । गंभीर रूप से घायल होने गये थे। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ लाया गया,तथा वहाँ से उन्हें हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया है।