स्वतंत्रता दिवस पर 26 वनाधिकारी होंगे सम्मानित
देहरादून ।सेवानिवृत्त उप प्रभागीय वन अधिकारी एवं अध्यक्ष जिला परामर्श दात्री गणेश चंद जोशी जोकि सेवानिवृत्त हो चुके हैं ।
उनके बेहतरीन के सेवा के लिए वन विभाग द्वारा हल्द्वानी स्थित अरण्य भवन में 15 अगस्त को 4:00 बजे सम्मानित किया जाएगा. उनके सम्मानित होने से उनके प्रशंसकों ने उन्हें बधाई दी है वह बंद पंचायत मयौली के सरपंच भी हैं.।
मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं दीपचंद्र द्वारा घोषित किए गए नामों में 26 अधिकारियों के नाम है जिनमें कई प्रमुख अधिकारी भी शामिल है.।