एशिया कप में विराट और रोहित दिखाएंगे अपना प्रदर्शन
स्टोइनिस ने पाकिस्तानी गेंदबाज के बॉलिंग एक्शन पर उठाई उंगली
नई दिल्ली, । ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस इस समय इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड लीग में खेल रहे हैं। इसी लीग के एक मैच में ओवल इनविन्सिबल्स के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस ने एक ऐसी हरकत की, जिसकी वजह से उनकी जमकर आलोचना हुई। हालांकि, अच्छी बात ये है कि उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा। दरअसल, साउथर्न ब्रेव के लिए द हंड्रेड लीग में खेल रहे मार्कस स्टोइनिस को 142 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फेंकी गई एक शॉर्ट बॉल पर पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने आउट कर दिया था। आउट होने के बाद जब वे डगआउट में लौट रहे थे तो पाकिस्तानी गेंदबाज के बॉलिंग एक्शन पर आरोप लगाते हुए दिखाई दिए थे।
हालांकि, द हंड्रेड के इस मैच के दौरान मोहम्मद हसनैन के एक्शन की लीगलिटी पर सवाल उठाने वाले मार्कस स्टोइनिस को औपचारिक रूप से कोई सजा नहीं दी जाएगी। क्रिकइंफ ो की मानें तो आउट होकर जाते हुए स्टोइनिस ने हसनैन के बॉलिंग एक्शन की नकल की थी। इस वजह से मैच रेफ री ने उनको बुलाया था।
मैच रेफ री और बाकी मैच अधिकारियों ने पाया कि मार्कस स्टोइनिस ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के किसी डिसिप्लिनरी कोड का उल्लंघन नहीं किया है। ऐसे में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। बिग बैश लीग के दौरान हसनैन को गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया था, लेकिन जून में उनको नए एक्शन के चलते वापसी की मंजूरी मिली थी।
00) वाशिंगटन सुंदर जिम्बाब्वे दौरे से हुआ बाहर
नई दिल्ली,। जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को 18 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, लेकिन इससे पहले केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। लंबे समय के बाद उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी, लेकिन एक बार फिर से चोट के कारण उनको टीम से बाहर होना पड़ा है। वाशिंगटन सुंदर पिछले करीब एक साल से अलग-अलग समस्यों के चलते टीम से कई बार बाहर हो चुके हैं। वह जनवरी में कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे और इस वजह से टीम से बाहर हो गए थे। इसके बाद उनको चोट लगी, जिससे वे उबर गए थे और काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड गए थे। यहां उन्होंने अपनी फि टनेस और फ ॉर्म को साबित किया, लेकिन फिर से उनको चोट लगी और वे इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने सुंदर की चोट को लेकर पीटीआई से कहा, हां, वाशिंगटन सुंदर जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर हैं। उन्हें ओल्ड ट्रैफर्ड में लंकाशायर और वोरस्टरशायर के बीच रॉयल लंदन कप मैच के दौरान फ ील्डिंग करते समय बाएं कंधे में चोट लगी है। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब करेंगे। हालांकि, जिम्बाब्वे दौरे पर कोई उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर जाएगा या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा, आप वाशी के लिए बुरा महसूस करते हैं। वह बहुत टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। किसी न किसी तरह की समस्या उनके रास्ते में आ जा रही है। उन्हें किस्मत के साथ की जरूरत है। अब वह भारत के लिए खेलने से एक हफ्ते पहले चोटिल हो गए हैं। वाशिंगटन सुंदर के लिए ये दौरा अहम था, क्योंकि इसके बाद भारत में सीमित ओवरों की सीरीज में उनको मौका मिल सकता था।
) नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान को लगा झटका
नई दिल्ली, । बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड के खिलाफ मंगलवार 16 अगस्त से रॉटरडैम में शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर विराजमान पाकिस्तान की टीम 18 और 21 अगस्त को भी एक बार फिर से मेजबान टीम से भिड़ेगी। तीन मैचों की ये सीरीज आईसीसी मेंस क्रिकेट वल्र्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है, जहां मेहमान टीम 90 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। बाबर की टीम तीनों मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल करने की कोशिश करेगी। पाकिस्तान के प्रमुख खिलाडिय़ों के पास कुछ मील के पत्थर हासिल करने का मौका है। नंबर वन वनडे प्लेयर बाबर आजम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 शतक जडऩे वाले एकमात्र पाकिस्तानी कप्तान बनने के लिए एक और शतक की जरूरत है। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को 1000 एकदिवसीय रन पूरे करने के लिए 18 और रनों की आवश्यकता है। हालांकि, पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने इस बात की जानकारी दे दी है कि तेज गेंदबाज शाहीन अफ रीदी पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान को दुनिया के तीसरे नंबर के वनडे गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की सेवाएं पहले दो मैचों में नहीं मिल पाएंगी। वे घुटने की चोट के कारण सीरीज के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। टूरिंग टीम पाकिस्तान का अपना पहला ट्रेनिंग सेशन शिदम क्रिकेट मैदान में था, लेकिन बारिश के कारण उन्हें रॉटरडैम में इनडोर सुविधाओं में दूसरा ट्रेनिंग सेशन आयोजित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। टीम को लेकर बाबर ने कहा, नीदरलैंड में पहली बार यहां आकर बहुत अच्छा लगा। यहां का मौसम और आतिथ्य बहुत अच्छा है और हमारी बहुत अच्छी देखभाल की जा रही है।
एशिया कप में विराट और रोहित दिखाएंगे अपना प्रदर्शन
नई दिल्ली, । टी20 इंटरनेशनल में सबसे पहले 3500 रन कौन पूरा करता है? इसको लेकर तीन बल्लेबाजों के बीच काफी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान मार्टिन गप्टिल इस आंकड़े के सबसे करीब पहुंचे, लेकिन तीन रन से चूक गए। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन फिलहाल गप्टिल के नाम ही दर्ज हैं, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। गप्टिल के खाते में 3497 रन हैं, वहीं रोहित उनसे 10 रन पीछे 3487 के आंकड़े पर हैं। विराट कोहली के खाते में 3308 रन हैं। 27 अगस्त से एशिया कप खेला जाना है और टीम इंडिया को अपना पहला मैच इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है। रोहित को 3500 रनों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 13 रनों की जरूरत है, वहीं विराट कोहली को 192 रन बनाने होंगे। विराट की जिस तरह की फ ॉर्म है, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि रोहित ही सबसे पहले इस आंकड़े पर पहुंचेंगे क्योंकि फिलहाल न्यूजीलैंड को भी अभी कोई और टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेलना है। रोहित ने 132 मैचों में 32.28 की औसत और 140.26 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं, वहीं विराट ने 99 मैचों में 50.12 की औसत और 137.66 के स्ट्राइक रेट से 3308 रन बनाए हैं। अब एशिया कप में देखना होगा कि टी20 इंटरनेशनल में 3500 का आंकड़ा पहले कौन छूता है और एशिया कप के अंत में रोहित और विराट में से कौन सा बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल का बेताज बादशाह बनता है। विराट को इंग्लैंड दौरे के बाद आराम दिया गया था, जबकि रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा थे। रोहित इस दौरान अच्छी फ ॉर्म में नजर आए थे, इसलिए ऐसा माना जा सकता है कि वह विराट से पहले 3500 का आंकड़ा भी पार कर लेंगे और गप्टिल को पीछे छोडक़र टी20 इंटरनेशनल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।
2032 ओलंपिक में क्रिकेट को देखना चाहता है ऑस्ट्रेलिया
मेलबर्न ,। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने जारी ‘व्हेयर द गेम ग्रोज़’ नामक पंचवर्षीय योजना में क्रिकेट को ब्रिस्बेन 2032 ओलंपिक खेलों में शामिल करने का लक्ष्य रखा है।
गौरतलब है कि ओलंपिक में क्रिकेट का आयोजन आखिरी बार सन् 1900 में हुआ था। लॉस एंजिलस 2028 ओलंपिक खेलों में संभावित समावेश के लिये क्रिकेट को आठ अन्य खेलों के साथ शॉर्टलिस्ट किया गया है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इसी महीने आयोजकों के सामने इससे संबंधित अपना प्रस्ताव पेश करेगी।
सीए का उद्देश्य है कि यदि लॉस एंजिलस 2028 खेलों में क्रिकेट का आयोजन नहीं होता है तो उसे ब्रिस्बेन 2032 खेलों में शामिल कराने का प्रयास करे।
नियमों के अनुसार, मेजबान शहर कोई भी खेल शामिल कर सकता है लेकिन इसके लिए उसे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की मंजूरी की जरूरत होती है।
पिछले महीने बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार महिला टी20 क्रिकेट की शुरुआत की गयी थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को नौ रन से हराकर उद्घाटन स्वर्ण पदक जीता था।
इसी बीच, ब्रिस्बेन ने भी 2032 खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह की मेजबानी के लिए शहर के गाबा क्रिकेट मैदान को 50,000 सीटों वाले ओलंपिक स्टेडियम के रूप में पुनर्निर्माण करने की योजना बनाई है।
00
(सिडनी)इयन चैपल ने 45 साल बाद कमेंट्री को कहा अलविदा
सिडनी । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और क्रिकेट कमेंटेटर इयन चैपल ने अपने 45 साल लंबे कमेंट्री करियर को विराम देने का निर्णय लिया है।
अपनी तीक्ष्ण टिप्पणियों के लिये क्रिकेट जगत में मशहूर 78 वर्षीय चैपल ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के सामने इस बात का खुलासा करते हुए कहा, मुझे वह दिन याद है जब मुझे पता लग गया था कि मेरा दिल क्रिकेट से भर गया है। मैंने घड़ी की ओर देखा, और (टेस्ट मैच के) खेल के दिन समय 11 बजे से पांच मिनट आगे बढ़ चुका था। मुझे एहसास हुआ कि यदि आप घड़ी की तरफ देख रहे हैं, तो आपके जाने का समय आ चुका है।
उन्होंने कहा, जब कमेंट्री की बात आती है, तो मैं इस बारे में काफी समय से सोच रहा हूं। कुछ सालों पहले मुझे दिल का दौरा पड़ा था। मैं भाग्यशाली रहा, लेकिन उसके बाद सब कुछ कठिन हो गया। मैंने विचार किया कि सफर के दौरान चीजें और मुश्किल हो जाएंगी।
जब चैपल से पूछा गया कि वह किस तरह याद किया जाना पसंद करेंगे, तो उन्होंने कहा, यह दूसरे लोगों के ऊपर है कि वे मुझे किस तरह याद करते हैं। कुछ सोचेंगे कि मैं ठीक-ठाक था। कुछ सोचेंगे कि मैं बहुत बुरा था। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
चैपल ने 75 टेस्ट मैचों के अपने करियर के बाद कमेंट्री बॉक्स का रुख किया था। वह करीब तीन दशक तक चैनल नाइन के प्रसारण समूह का हिस्सा बने रहे। हाल ही में चैपल स्किन कैंसर सहित कई बीमारियों से गुजरे हैं, लेकिन उन्होंने प्रिंट एवं प्रसारण माध्यमों पर क्रिकेट संबंधी विचार साझा करना जारी रखा है।
00