एशिया कप 2022 : हांग कांग के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त करने उतरेंगे रोहित शर्मा, इस लिस्ट में धोनी हैं नंबर 1
नई दिल्ली । एशिया कप 2022 में भारत ने अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ किया। चिर-प्रतिद्वंदी टीम को हराने के बाद टीम इंडिया का अगला मैच हांग कांग के खिलाफ 31 अगस्त बुधवार को है। इस मैच को जीतकर भारत सुपर 4 में अपनी जगह पक्की करेगा। हांग कांग के खिलाफ टीम इंडिया के जीत दर्ज करते ही रोहित शर्मा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। यह रिकॉर्ड है टी20आई क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अभी तक 36 मुकाबले खेले हैं जिसमें मात्र 6 ही बार हार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 30 बार भारत जीता है। वहीं विराट कोहली की बात करें तो कोहली ने बतौर कप्तान भारत को 50 में से 30 मुकाबले जीताए हैं। अगर रोहित कल जीत दर्ज करने में कामयाब रहते हैं तो वह टी20आई क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे।
बतौर कप्तान भारत को सबसे ज्यादा मैच जीताने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। इस पूर्व कप्तान की अगुवाई में भारत ने 72 में से 41 मुकाबले जीते हैं।
टी20आई क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान
धोनी – 41 जीत
विराट कोहली – 30 जीत
रोहित शर्मा – 30 जीत
पाकिस्तान पर पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में मुश्किल ही बदलाव करेंगे। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बावजूद रोहित शर्मा केएल राहुल और विराट कोहली को अधिक से अधिक मौके देना चाहेंगे ताकि वह अपनी लय हासिल करें। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने पंत के ऊपर कार्तिक को खिलाया था, हांग कांग के खिलाफ भी पंत का खेलना मुश्किल ही दिखाई दे रहा है।
00)राशिद खान ने की अपने कप्तान हार्दिक पांड्या की तारीफ, बोले- उनकी मेहनत रंग लाई है
नई दिल्ली , । अफगानिस्तान टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर एक बयान दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2022 के अपने दूसरे मैच से पहले राशिद खान ने कहा है कि अगर आपके पास हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी है तो ये कप्तान के लिए बहुत सारे विकल्प देता है। हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
गुजरात टाइटन्स के लिए आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या के साथ खेलने वाले ऑलराउंडर राशिद खान ने कहा, अगर आपके पास टीम में हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं तो यह कप्तान को बहुत सारे विकल्प देता है। उनकी मेहनत रंग लाई है। पिछले साल(इसी साल) जब मैं उनके साथ खेला था, तो मुझे लगता है कि उन्होंने आईपीएल में एक कप्तान के रूप में काफी सुधार किया है। जब किसी खिलाड़ी को इस तरह की जिम्मेदारी मिल जाती है तो वह उसे एक बेहतर खिलाड़ी बनाता है। राशिद खान गुजरात की आईपीएल टीम में उपकप्तान थे और हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में राशिद को एक मैच में कप्तानी करने का मौका भी मिला था। आईपीएल 2022 का सीजन गुजरात टाइटन्स ने जीता था और टीम पहली बार आईपीएल खेल रही थी। फाइनल मैच में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था। आईपीएल 2022 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था।
00
)ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर टखने की चोट के चलते हुए बाहर
नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श टखने की चोट के चलते जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। टीम का साथ छोड़ मार्श अब पर्थ के लिए उड़ान भरेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर में भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में वह वापसी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को 21 सितंबर से भारत दौरे पर तीन टी20 मैच खेलने हैं। अगर मार्श इस सीरीज तक फिट नहीं होते हैं तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ जाएगी। स्टीव स्मिथ ने कहा कि आगामी टी20 विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करते हुए मार्श को ठीक होने के लिए पर्याप्त समय देने पर ध्यान दिया जाएगा।
स्मिथ ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा मार्श ने हाल ही में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में काफी अच्छा खेल दिखाया है। जिस तरह से हमने थोक ऑलराउंडरों के साथ अपनी टीम बनाई, वह उसका एक बड़ा हिस्सा था। यह मिच के लिए निराशाजनक है लेकिन कुछ महत्वपूर्ण चीजें सामने आ रही हैं। वह पिछले साल हमारे टी20 विश्व कप अभियान का बड़ा हिस्सा था और मुझे यकीन है कि इस साल उसके लिए बड़ी योजनाएं हैं। प्राथमिकता उसे उसके लिए सही करना है। विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस को टीम में मार्श के रिप्लेसमेंट के रूप में तैयार किया गया है और वह जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान टीम के साथ रहेंगे। इंगलिस लंदन स्पिरिट का हिस्सा हैं, जो द हंड्रेड 2022 के फाइनल में जगह बनाने के लिए होड़ में हैं। वह ग्लेन मैक्सवेल के स्थान पर स्पिरिट में शामिल हुए थे