आखिरी ओवर में 15 रन भी चाहिये होते तो मैं कर सकता था : पांड्या
आखिरी ओवर में 15 रन भी चाहिये होते तो मैं कर सकता था : पांड्या
दुबई। भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाने के बाद कहा कि अगर टीम को अंतिम ओवर में 15 रन भी चाहिये होते तो वह सफलतापूर्वक लक्ष्य तक पहुंच सकते थे।
गेंद से तीन विकेट झटकने के बाद 33(17) रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच चुने गये पांड्या ने कहा, गेंदबाजी में ज़रूरी है कि आप स्थिति का आंकलन करें और अपने मज़बूत पहलुओं का इस्तेमाल करें। छोटी गेंद और अच्छी लेंथ की गेंद मेरी मज़बूती रहे हैं। आपको इन्हें ठीक तरह से प्रयोग करते हुए बल्लेबाज़ से गलती करवानी होती है।
उन्होंने कहा, इस तरह की चेज़ में आप हमेशा ओवर-दर-ओवर योजना बनाते हैं। मुझे पता था कि अभी एक युवा गेंदबाज और एक बाएं हाथ का स्पिनर बाकी है। हमें आखिरी ओवर में सिर्फ सात रन चाहिये थे लेकिन अगर 15 रन भी चाहिये होते तो मेरे अनुसार मैं सफलतापूर्वक लक्ष्य को हासिल कर सकता था।
पाकिस्तान ने भारत को 20 ओवर में 148 रन का लक्ष्य दिया था जिसे रोहित शर्मा की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर हासिल किया। पांड्या जब क्रीज़ पर आये थे तब भारत 14.2 ओवर में 89 रन पर चार विकेट गंवा चुका था, लेकिन पांड्या ने 194.12 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में ही टीम को जीत दिलायी।)भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी
दुबई । भारत ने हार्दिक पांड्या (तीन विकेट, 33 रन) के हरफनमौला खेल की बदौलत पाकिस्तान को एशिया कप 2022 में रविवार को पांच विकेट से मात दी।
पाकिस्तान ने भारत को 20 ओवर में 148 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे रोहित शर्मा की टीम ने दो गेंदें रहते ही हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने 308 दिन पहले टी20 विश्व कप में भारत को इसी मैदान पर हराया था मगर भारत ने अतीत को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान को इस बार पछाड़ा।
00
)मोदी ने एशिया कप में जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई
नयी दिल्ली ,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 क्रिकेट मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है।
श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, टीमइंडिया ने आज के एशियाकप 2022 मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। टीम ने शानदार कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया है। उन्हें जीत की बधाई।
भारत ने आज एशिया कप 2022 के इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या के 33 रन पर तीन विकट के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी। भारत ने 148 रन का लक्ष्य दो गेंदे शेष रहते ही हासिल कर लिया।
00
)भारतीय टीम के लेग स्पिनर का बड़ा फैसला, अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का किया ऐलान
नई दिल्ली। टीम इंडिया के लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने खेल के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की। पंजाब के रहने वाले राहुल ने 2011 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था, और वह भारत के लिये चार एकदिवसीय और दो टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। राहुल अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद अब रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में नजऱ आयेंगे।
राहुल ने सन्यास की घोषणा करते हुए कहा, यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मैंने सबसे ऊंचे स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। मुझे इस परिवार में जगह देने के लिये बीसीसीआई का धन्यवाद। देश के लिये खेलना किसी भी खिलाड़ी का मूल लक्ष्य होता है। मैं खुश हूं कि मैं यह उपलब्धि हासिल कर सका।
उन्होंने कहा, भारतीय टीम की नीली जर्सी पहनना मेरे लिये सबसे यादगार क्षण था। मैं हमेशा इस याद को संजोकर रखूंगा। गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सभी खिलाडिय़ों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना मेरा सौभाग्य था।
राहुल ने अपने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत साल
साल 2010 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए की थी। वह उस समय बेल्स पाल्सी नामक बीमारी से जूझ रहे थे, जिसमें चेहरे की मांसपेशियां अस्थायी रूप से कमज़ोर हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि डेक्कन चार्जर्स में उनके तत्कालीन कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने उनकी सहायता की और उन्हें खेलते रहने के लिये प्रेरित किया।
राहुल आगे चलकर आईपीएल में पुणे वॉरियर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई के लिये भी खेले। उन्होंने आईपीएल करियर में 44 मैच खेलते हुए 27.15 की औसत और 7.02 की इकॉनमी से 40 विकेट लिये। राहुल ने कहा कि अब वह अपनी ‘नयी पारी के लिये तैयार हैं’ और जल्द ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में नजऱ आयेंगे। यह टूर्नामेंट 10 सितंबर से शुरू होगा जहां राहुल इंडियन लेजेंड्स की ओर से खेलते हुए नजऱ आयेंगे।
00
)टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड टीम की इंजरी लिस्ट में इजाफा, अब ये तूफानी ऑलराउंडर हुआ चोटिल
नई दिल्ली। अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले लियाम लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड की परेशानी बढ़ा दी है। इंग्लैंड की टीम की इंजरी लिस्ट में अब लियाम लिविंगस्टोन का नाम भी शामिल हो गया है। लिविंगस्टोन टखने की चोट के कारण द हंड्रेड के बाकी सत्र से बाहर हो गए हैं। बर्मिंघम फीनिक्स के लिए वे इस टूर्नामेंट खेल रहे थे, लेकिन अब टीम ने घोषणा की कि लिविंगस्टोन सीजन के आखिरी दो लीग मैच और नॉकआउट के मैचों को मिस करेंगे। लियाम लिविंगस्टोन पिछले साल के उद्घाटन सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और मोस्ट वैल्यूएवल प्लेयर भी बने थे। हार्ड हिटिंग बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज का इस सीजन के बाकी बचे मैचों से बाहर होना न सिर्फ बर्मिंघम फीनिक्स के लिए झटका है, बल्कि इंग्लिश टीम के लिए भी बड़ी परेशानी है, क्योंकि अक्टूबर में टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जाने से पहले पाकिस्तान के दौरे पर 7 टी20 मैच खेलेगी।
तूफानी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने अपने ट्विटर पर लिखा, द हंड्रेड से बाहर होने के कारण निराश हूं। एक ऐसा टूर्नामेंट जिसमें मुझे खेलना पसंद है! मैं जल्द से जल्द वापस आने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा, लेकिन अभी के लिए मैं बर्मिंघम फीनिक्स की तरफ से सपोर्ट करूंगा! उनकी चोट की अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उन्हें किस ग्रेड की इंजरी है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में उनका खेलना संदिग्ध है।
बता दें कि 29 वर्षीय लियाम लिविंगस्टोन से पहले इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम के कैप्टन जोस बटलर काफ इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए थे और वे पाकिस्तान के दौरे पर भी नहीं जाएंगे। वहीं, टीम के ओपनिंग बैटर जेसन रॉय भी शनिवार को बैक इंजरी की वजह से ओवल इनविन्सिबल्स की टीम से बाहर हो गए थे। तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन और ताइमल मिल्स के अलावा जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, क्रिस वोक्स और साकिब महमूद भी चोटिल हैं।