एशिया कप 2022 से पहले सामने आए भारत-पाक के बीच हुए ‘वो’ मुकाबले
बीसीसीआई का आधिकारिक ऐलान, वीवीएस लक्ष्मन बने टीम इंडिया के अंतरिम कोच
मुंबई । भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में एशिया कप 2022 के लिये भारत के अंतरिम मुख्य कोच होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने यह जानकारी दी। भारतीय टीम के स्थायी कोच राहुल द्रविड़ का किया गया कोरोना परिक्षण पॉजिटिव आया था, जिसके बाद वह टीम के साथ एशिया कप के लिये संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना नहीं हो सके।
जय शाह ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, जि़म्बाब्वे में हुई एकदिवसीय शृंखला में भारतीय टीम के साथ सफर करने वाले लक्ष्मण द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम का कार्यभार संभालेंगे। द्रविड़ एक बार कोरोना मुक्त होने और बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा मंजूरी मिलने के बाद टीम में शामिल हो जाएंगे। लक्ष्मण हरारे से यात्रा करके उप-कप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा और आवेश खान सहित दुबई में टीम के साथ जुड़ चुके हैं।
00
एशिया कप 2022 से पहले सामने आए भारत-पाक के बीच हुए ‘वो’ मुकाबले
नई दिल्ली । एशिया कप 2022 की शुरुआत में अब बस चंद दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में क्रिकेट लवर्स आंखें गड़ाए मैच शुरू होने की ताक में बैठे हैं। संयुक्त अरब अमीरात में इस महीने की 27 तारीख से शुरू हो रहे मेगा टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होने वाली हैं। हर क्रिकेट प्रेमी को इन दोनों टीमों के बीच मैच देखना भाता है। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को होगा, जिसे लेकर क्रिकेट के प्रति जुनून रखने वाले लोग काफी उत्सुक हैं।
इस जुनून की कसमकस के बीच जसकरण सिंह को भारत-पाकिस्तान के पुराने मुकाबलों की याद आ गई है, जिसे उन्होंने देश के अपने पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप के माध्यम से साझा किया है। हम एशिया कप 2022 में इन लड़ाइयों को मिस करेंगे।
बताते चलें कि सन् 1984 से एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है। तब से लेकर अब तक 15वीं बार भारत और पाकिस्तान का मैच होने जा रहा है। इसमें से आठ मैच टीम इंडिया ने जीते हैं और पाँच मैच पाकिस्तान ने जीते हैं, जिसमें से एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया था।
भारत पाकिस्तान के पुराने मैच की तरफ भी एक बार नजऱ दौड़ा लेते हैं:
वर्ष 2018 का दिलचस्प मैच
एशिया कप 2018 में भारत-पाकिस्तान के बीच का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ था। टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा और पाकिस्तान की कप्तानी सरफराज अहमद ने की थी। मैच में पाकिस्तान की टीम 43.1 ओवर में केवल 162 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया ने इस टारगेट को 29 ओवर में केवल दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। मैच में भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने तीन और केदार जाधव ने तीन विकेट चटकाए थे। इसी के साथ भुवनेश्वर कुमार ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम कर लिया था। भारतीय टीम ने इस मैच को बड़ी आसानी से आठ विकेट से जीत लिया था।
वर्ष 2016 के मैच को भी भुलाया नहीं जा सकता है
एशिया कप 2016 में भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। यह मैच बांग्लादेश के मीरपुर में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी, वहीं पाकिस्तान की कप्तानी शाहिद अफरीदी ने की थी। इस मैच में भी पाकिस्तान की पूरी टीम केवल 83 रन ही बना सकी थी। इंडिया टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जीरो पर आउट हो गए थे। लेकिन विराट कोहली ने कमान संभाल ली और 51 गेंदों पर 49 की पारी खेली। साथ ही साथ युवराज सिंह ने भी 14 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 15.3 ओवर में केवल पाँच विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था और मैच को पाँच विकेट से अपने नाम कर लिया था।
वर्ष 2012 भी रहा है यादगार
एशिया कप 2012 में मीरपुर में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला था। टीम इंडिया की कप्तानी एमएस धोनी और पाकिस्तान की कप्तानी मिस्बाह उल हक ने की थी। पहले बल्लेबाजी करके पाकिस्तान ने इस मैच में 329 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा किया। इस लक्ष्य को तोडऩे के लिए उतरी टीम इंडिया के गौतम गंभीर जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने पारी को संभाल लिया और बेहतरीन बल्लेबाजी की। सचिन तेंदुलकर ने 51 और विराट कोहली ने 183 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं, रोहित शर्मा ने भी 68 रन इंडिया टीम की तरफ से लगाए थे। टीम इंडिया ने 47.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।
अजिंक्य रहाणे बतौर कप्तान इस टूर्नामेंट के जरिए करेंगे वापसी; शॉ, अय्यर और शार्दुल भी आएंगे नजर
नई दिल्ली । फिटनेस हासिल करने वाले अजिंक्य रहाणे आठ से 25 सितंबर तक तमिलनाडु में आयोजित होने वाली दलीप ट्राफी में पश्चिम क्षेत्र की टीम का नेतृत्व करेंगे। ग्रोइन चोट से उबर रहे रहाणे दलीप ट्राफी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। रणजी ट्राफी के फाइनल में पहुंची मुंबई की टीम के सदस्यों को टीम में चुना गया है जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और शारदुल ठाकुर तथा उभरते हुए स्टार जैसे यशस्वी जायसवाल, शम्स मुलानी, हार्दिक तामारे और तनुष कोटियान शामिल हैं। सौराष्ट्र से अनुभवी जयदेव उनादकट के अलावा हाल में राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले राहुल त्रिपाठी को भी पश्चिम क्षेत्र की टीम में जगह मिली है। मध्य क्षेत्र ने भी अपनी टीम घोषित की है और मध्यप्रदेश की रणजी ट्राफी विजेता टीम के ज्यादातर स्टार खिलाड़ी टीम में शामिल हैं जिसमें यश दूबे, शुभमन शर्मा, कुमार कार्तिकेय के साथ आल राउंडर वेकंटेश अय्यर शामिल हैं।
पश्चिम क्षेत्र
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ (मुंबई), यशस्वी जायसवाल (मुंबई), श्रेयस अय्यर (मुंबई), हार्दिक तामोर (विकेटकीपर, मुंबई), शम्स मुलानी (मुंबई), तनुश कोटियन (मुंबई), शारदुल ठाकुर (मुंबई), राहुल त्रिपाठी (महाराष्ट्र), सत्यजीत बच्चाव (महाराष्ट्र), हेत पटेल (गुजरात), चिंतन गाजा (गुजरात), जयदेव उनादकट (सौराष्ट्र), चिराग जानी (सौराष्ट्र), अतित सेठ (बड़ौदा)
मध्य क्षेत्र
करण शर्मा (कप्तान), शुभम शर्मा (उप कप्तान), हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर), यश दूबे, प्रियम गर्ग, रिंकू सिंह, अशोक मनेरिया, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), गौरव यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक धोपोला, अनिकेत चौधरी, कुमार कार्तिकेय, आदित्य सर्वते और अंकित राजपूत।
00
)विराट कोहली और रोहित शर्मा ने नेट्स सेशन में दिखाया आक्रामक अंदाज
नई दिल्ली । एशिया कप 2022 की तैयारियों के लिए टीम इंडिया ने अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ने जमकर पसीना बहाया। दोनों ही स्टार खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। बता दें, खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली ने आईपीएल 2022 के बाद सिर्फ इंग्लैंड दौरे पर मैच खेले हैं। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम मांगा था और वह जिम्बाब्वे टूर पर भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे।
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पहले नेट सेशन में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ स्पिनर्स की तिकड़ी युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का सामना किया। कोहली स्पिनर्स की गेंदों पर कदमों का इस्तेमाल कर बड़े-बड़े शॉट खेलते हुए नजर आए, वहीं अर्शदीप की गेंदों पर उन्होंने अपना क्लास दिखाया। वहीं जब कोहली के बाद रोहित बैटिंग करने उतरे तो शुरुआत में उन्होंने कुछ गेंदों को आराम से खेला, मगर उसके बाद वह भी आक्रामक रूप में शॉट्स खेलते हुए दिखाई दिए।
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को करेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद यह दोनों टीमें पहली बार आमने सामने होगी। आखिरी बार भारत-पाक की भिड़ंत में बाबर आजम की टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस बार टीम इंडिया की नजरें हिसाब चुकता करने पर होगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारत ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 24 मुकाबले खेले हैं जिसमें 19 बार टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम नए अवतार में खेलती हुई दिखती है।
00
)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया 15 खिलाडिय़ों की टीम का ऐलान, इन धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी
नई दिल्ली । न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए 15 खिलाडिय़ों की टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में मैट हेनरी की वापसी हुई है। हेनरी पसली की चोट के चलते वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हुए थे। वेस्टइंडीज को न्यूजीलैंड ने कैरेबियन धरती पर पहली बार वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड पहला मुकाबला 6 सितंबर को केर्न्सो के काज़ली स्टेडियम में खेलेगी। सीरीज के अन्य दो मुकाबले इसी मैदान पर 8 और 11 सितंबर को खेले जाएंगे। चैपल-हैडली ट्रॉफी के लिए 15 खिलाडिय़ों की इस टीम में ईश सोढ़ी को छोडक़र बाकी खिलाड़ी वही हैं जो वेस्टइंडीज दौरे पर गए थे। मैट हेनरी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जुड़े बेन सियर्स के साथ ग्लेन फिलिप्स ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी जगह बनाई है। इस वजह से हेनरी निकोल्स और विल यंग को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं काइल जैमीसन और एडम मिल्ने चोट के चलते बाहर हैं। इस टीम की अगुवाई केन विलियमसन ही करते हुए दिखाई देंगे जो चोट के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो वनडे नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को लेकर विलियमसन ने कहा ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारी बड़ी प्रतिद्वंद्विता है; यह हमेशा प्रशंसकों के लिए एक बहुत बड़ा अवसर होता है,।