November 21, 2024

पाकिस्तान के खिलाफ महारिकॉर्ड बना सकते हैं रोहित शर्मा, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन


नई दिल्ली । एशिया कप 2023 में भारतीय टीम सुपर 4 राउंड के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है, जहां उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को खेलना है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका है। रोहित शर्मा इस मुकाबले में क्रिकेट के एक खास क्लब का हिस्सा बन सकते हैं। रोहित शर्मा अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं और फैंस को उम्मीद होगी कि वह इस मुकाबले में इस रिकॉर्ड को हासिल कर लेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बनाने का मौका
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 में खेले जाने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा एक धाकड़ रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं। इस मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 78 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लेंगे। रोहित शर्मा के वनडे आंकड़ों पर एक नजर डालें तो उन्होंने 246 मैचों की 239 पारियों में 9922 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम तीन दोहरा शतक दर्ज है।
अच्छे फॉर्म में हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ खेले गए मैच में सिर्फ 59 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के जड़े थे। रोहित अपने इस फॉर्म को अगले मैच में भी बरकरार रखना चाहेंगे। रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में कुछ खास नहीं कर सके थे। उस मैच वह सिर्फ सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। बात करें पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के रिकॉर्ड के बारे में तो उन्होंने 17 मैचों में 731 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 140 रनों का रहा है। उन्होंने ये पारी वनडे वर्ल्ड कप 2019 के दौरान खेली थी।


कोलंबो में भारत से आगे है पाकिस्तान, यह आंकड़े बेहद रोचक
नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2023 के सुपर 4 का मुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में कैंडी में इन दोनों टीमों के बीच हुआ मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था। अब सुपर 4 का यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। इस महामुकाबले से पहले कुछ आंकड़े सामने आ रहे हैं। इसके मुताबिक कोलंबो में पाकिस्तान की टीम रिकॉर्ड में भारत से आगे है। जी हां, यह आंकड़े भारतीय फैंस की चिंता बढ़ा सकते हैं। खास बात यह भी है कि जब इस मैदान पर आखिरी बार 2004 में दोनों टीमें भिड़ी थीं तब पाकिस्तान ने बाजी मारी थी।
कोलंबो में कैसा है भारत और पाकिस्तान का रिकॉर्ड?
भारतीय टीम ने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में ओवरऑल कुल 46 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से 23 में उसे जीत मिली है और 19 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 4 मुकाबले नो रिजल्ट रहे हैं। भारत का यहां विनिंग पर्सेंट 50 प्रतिशत है। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो उसने कोलंबो में कुल 24 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 14 में उसे जीत मिली है और 8 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। पाकिस्तान का इस मैदान पर विनिंग पर्सेंट 58.33 है। यानी इस मामले में पाकिस्तान यहां भारत से आगे है।
साल 2004 का हिसाब चुकता करने उतरेगा भारत
एशिया कप 2004 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत कोलंबो के इसी मैदान पर हुई थी। उस मुकाबले में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 300 रनों का स्कोर खड़ा किया था। शोएब मलिक ने 143 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। जवाब में टीम इंडिया 241 रन ही बना सकी थी। मलिक ने गेंदबाजी में भी 2 विकेट झटके थे। उसके बाद हालांकि, 2010 में डाम्बुला में भारत ने श्रीलंका की सरजमीं पर पाकिस्तान को हराया था लेकिन कोलंबो की हार का दर्द आज भी भारतीय फैंस के जहन में जिंदा है। उस हार का 19 साल बाद हिसाब चुकता करने टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी।
श्रीलंका के रिकॉर्ड में टीम इंडिया आगे

भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में वैसे तो कुल 4 मुकाबले हुए हैं लेकिन दो मुकाबले 1997 में बारिश के कारण धुल गए थे। उसके बाद 2004 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था। फिर 2010 में डाम्बुला में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी। व्यक्तिगत रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने श्रीलंका की सरजमीं पर कुल 66 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 31 में उसे जीत मिली है और 28 में हार का सामना करना पड़ा है। 7 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं। अगर पाकिस्तान की बात करें तो उसने श्रीलंका में 42 मैच खेले हैं जिसमें से 18 में उसे जीत मिली है और 20 में हार। जबकि चार मुकाबला नो रिजल्ट रहे हैं