March 29, 2024

कोहली का विराट शतक, भारत ने जीत के साथ समाप्त किया एशिया कप अभियान

कोहली ने अनुष्का, वामिका को दिया शतक का श्रेय
दुबई । भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद इस शतक का श्रेय अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को दिया।
कोहली ने पहली पारी के बाद कहा, मैंने बहुत सी चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखा है, और वास्तव में मैं थोड़ा चौंक गया था क्योंकि यह वह प्रारूप था जिसमें शतक आने की मुझे उम्मीद नहीं थी। लेकिन यह सब ईश्वर की कृपा है, मैं कड़ी मेहनत कर रहा था और यह ऐसा पल है जो मेरे और टीम के लिए भी बहुत खास था।
कोहली ने कहा, आप मुझे अभी इस तरह यहां देख रहे हैं क्योंकि सभी चीजें जो परिप्रेक्ष्य में रखी गई हैं, वह एक व्यक्ति ने किया है, जो इन सभी कठिन समय में मेरे साथ खड़ी रहीं, वह अनुष्का हैं। यह शतक विशेष रूप से उन्हें और हमारी बेटी वामिका को समर्पित है।
कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों पर 12 चौकों और छह छक्कों की बदौलत 122 रन की नाबाद पारी खेली। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली का 71वां और टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहला शतक है। यह अब तक एशिया कप 2022 का भी पहला शतक है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक सचिन तेंदुलकर (100) ने बनाये हैं, जबकि कोहली (71) शतकों के मामले में रिकी पॉन्टिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
00

(ज्यूरिख)नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, डायमंड ट्रॉफी जीतने वाले बने पहले भारतीय
ज़्यूरिख़ । टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक और ऐतिहासिक कीर्तिमान रचते हुए ज़्यूरिख़ में डायमंड लीग फाइनल का जेवलिन थ्रो खिताब अपने नाम किया। नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर की दूरी पर भाला फेंका जो उन्हें जीत दिलाने के लिए काफी था। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता को अन्य पांच प्रतिभागियों से कोई मुकाबला देखने को नहीं मिला और नीरज ने आसानी से डायमंड लीग फाइनल में पहला स्थान हासिल किया। नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर के थ्रो के बाद तीसरे प्रयास में 88 मीटर और चौथे प्रयास में 86.11 मीटर का थ्रो किया। नीरज का पांचवां प्रयास 87 मीटर था जबकि उनका अंतिम प्रयास 83.6 मीटर था। चेक गणराज्य के जाकुब वाडलेच ने 86.94 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले, चोपड़ा ने चोट के बाद शानदार वापसी करते हुए डायमंड लीग शृंखला का लुसाने चरण जीतकर दो दिवसीय फाइनल के लिए चलीफाई किया था। फाइनल की विजय के साथ नीरज डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। जुलाई में अमेरिका में विश्व चैंपियनशिप में रजत जीतने वाले प्रदर्शन के दौरान उनकी कमर में चोट के कारण वह बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (28 जुलाई से 8 अगस्त) में हिस्सा नहीं ले सके थे। 24 वर्षीय भारतीय सुपरस्टार ने वापसी के तुरंत बाद अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और 26 जुलाई को लुसाने में 89.08 मीटर के प्रयास से पहला स्थान हासिल किया। डायमंड लीग में चैंपियनशिप-शैली के मॉडल का अनुसरण करते हुए 32 डायमंड डिसिप्लिन शामिल हैं। एथलीट अपने संबंधित खेलों के फाइनल के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए 13-चरण के आयोजन में अंक अर्जित करते हैं। फाइनल में प्रत्येक डायमंड डिसिप्लिन के विजेता को ‘डायमंड लीग चैंपियन’ का ताज पहनाया जाता है।
00

कोहली का विराट शतक, भारत ने जीत के साथ समाप्त किया एशिया कप अभियान
दुबई , । भारत ने विराट कोहली (122 नाबाद) के बहुप्रतीक्षित शतक के बाद भुवनेश्वर कुमार (चार रन, पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान को एशिया कप के सुपर-4 मैच में गुरुवार को 101 रन से मात दी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 212 रन बनाये थे, जिसके जवाब में अफगानिस्तान पूरे ओवर खेलकर 111 रन ही बना सकी।
कोहली ने आखिरकार अपना 71वां सैकड़ा जमाते हुए 61 गेंदों पर 12 चौकों और छह छक्कों की बदौलत 122 रन बनाये। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली का पहला शतक है। कोहली का यह अंतरराष्ट्रीय शतक 1020 दिनों के लंबे इंतजार के बाद आया है, जबकि उनका आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बंगलादेश के खिलाफ खेले गये टेस्ट मैच में आया था।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 212 रन बनाये थे, जिसके जवाब में अफगानिस्तान पूरे ओवर खेलकर 111 रन ही बना सकी।
कोहली ने आखिरकार अपना 71वां सैकड़ा जमाते हुए 61 गेंदों पर 12 चौकों और छह छक्कों की बदौलत 122 रन बनाये। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली का पहला शतक है। कोहली का यह अंतरराष्ट्रीय शतक 1020 दिनों के लंबे इंतजार के बाद आया है, जबकि उनका आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बंगलादेश के खिलाफ खेले गये टेस्ट मैच में आया था।
यह फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय टीम का एशिया कप 2022 में आखिरी मैच था, जिसे जीतकर उसने अपने अभियान को समाप्त किया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार शुरुआत दिलायी और पहले विकेट के लिये 119 रन जोड़े। राहुल ने आउट होने से पहले 41 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की बदौलत 62 रन बनाये।
तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने पहली गेंद पर छक्का लगाया लेकिन दूसरी गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गये।
इसके बाद विकेट पर आये ऋषभ पंत ने कोहली का साथ दिया और दोनों ने चौथे विकेट के लिये 42 गेंदों पर 87 रन की साझेदारी की। पंत ने इस साझेदारी में सिर्फ 20 रन बनाये। कोहली ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जडक़र 84 पारियों बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 रन का आंकड़ा छुआ। कोहली ने आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर भारत को 20 ओवर में 212 रन तक पहुंचाया।
अफगानिस्तान कोहली की पारी से उभरी भी नहीं थी कि दूसरी पारी में भुवनेश्वर कुमार ने उनके ऊपरी क्रम को ढेर कर दिया। भुवनेश्वर ने नयी गेंद से अपना कमाल दिखाते हुए एक मेडेन सहित चार ओवर डालकर पांच विकेट लिये।
भुवनेश्वर ने हजऱतुल्लाह जज़़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ और नजीबुल्लाह ज़ादरान को शून्य पर आउट किया, जबकि करीम जन्नत को दो रन पर स्लिप में कैच करवाया।
अर्शदीप ने भुवनेश्वर का साथ देते हुए अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी को आउट किया, जिसके नतीजे में छह अफगान बल्लेबाज 21 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गये।
इब्राहिम ज़ादरान ने अफगानिस्तान के लिये सर्वाधिक 64 (59) रन बनाये और अफगानिस्तान की पूरे 20 ओवर खेलने में मदद की। मुजीब उर रहमान ने 18 (13) रन बनाये जबकि राशिद खान ने 15 (19) रन का योगदान दिया। दिनेश कार्तिक ने 20वां ओवर डालकर 18 रन दिये लेकिन यह अफगानिस्तान की जीत के लिये काफी नहीं था और भारत ने 101 रन की विशाल विजय हासिल की।
भुवनेश्वर के पंजे के अलावा अर्शदीप, रविचंद्रन अश्विन और दीपक हुड्डा को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ।
00)कोहली का ‘विराट’ शो, भारत ने अफगानिस्तान को दिया 213 रनों का टारगेट
नई दिल्ली ,र । अफगानिस्तान ने एशिया कप 2022 में अपने आखिरी मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों ने दमदार शुरुआत दिलाई है। विराट कोहली और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी हुई। केएल राहुल 41 गेंद में 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस टूर्नामेंट में राहुल का ये पहला अर्धशतक है। इसके बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन अगली ही गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए। सूर्यकुमार ने 6 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने दो विकेट लिए हैं। विराट कोहली अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 32 गेंदों पर 2 छक्के व 5 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। एशिया कप में ये विराट कोहली का तीसरा अर्धशतक रहा। इसके बाद केएल राहुल ने भी 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक एक छक्का और 6 चौकों की मदद से पूरा किया। केएल राहुल ने 41 गेंदों पर 2 छक्के व 6 चौकों की मदद से 62 रन बनाए और आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने 53 गेंदों पर अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली शानदार लय में नजर आ रहे हैं। भारत ने 20 ओवर में अफगानिस्तान को 213 रनों का टारगेट दिया है।
00

(दुबई)टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड से भारत वॉर्म-अप मैच खेलेगा
दुबई र ।  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से पहले सभी 16 टीमों के लिये अभ्यास (वॉर्म अप) मैंचों की घोषणा की। आईसीसी ने बताया कि ये सभी मैच ब्रिस्बेन और मेलबर्न में खेले जाएंगे। पहले दौर की टीमें अपने वॉर्म अप मैच 10 और 13 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और जंक्शन ओवल में खेलेंगी।
सुपर-12 राउंड में सीधे प्रवेश करने वाली टीमें अपने वॉर्म-अप मुकाबले 17 और 19 अक्टूबर को ब्रिस्बेन के गाबा में खेलेंगी, जिसमें भारत भी शामिल है।
पहला अभ्यास मैच 10 अक्टूबर को जंक्शन ओवल में वेस्टइंडीज और संयुक्त अरब अमीरात के बीच होगा। स्कॉटलैंड फिर नीदरलैंड और श्रीलंका के साथ एक ही दिन में दो अन्य मैचों में उसी स्थान पर जिम्बाब्वे से खेलेगा