November 22, 2024

श्रीलंका या बांग्लादेश में से किसी एक टीम को एशिया कप से होना पड़ेगा बाहर, अफगानिस्तान ने फंसाया पेच

36 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा, बोर्ड से थे नाराज
वेलिंगटन । न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के 36 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह फैसला न्यूजीलैंड क्रिकेट से बातचीत के बाद लिया है। हाल ही में बोर्ड ने ग्रैंडहोम को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया था। इससे वह बोर्ड के साथ कुछ नाराज भी चल रहे थे।
कीवी खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा है कि मैं स्वीकार करता हूं कि मैं अब फिर से जवान तो हो नहीं रहा और मेरे लिए ट्रेनिंग दिन पर दिन कठिन होती जा रही है। विशेषकर चोटों की वजह से चीजें काफी मुश्किल हो गई हैं। मेरा परिवार भी दिन ब दिन बढ़ रहा है, इसलिए मैं अब समझने की कोशिश कर रहा हूं कि क्रिकेट के बाद मेरा भविष्य कैसा होगा। पिछले कुछ हफ्तों से मेरे दिमाग में बस यही सब चल रहा था।
बता दें कि ग्रैंडहोम अपने क्रिकेट करियर में हमेशा चोटों से जूझते रहे। उन्होंने ब्लैक कैप्स के लिए अपना आखिरी मुकाबला इसी साल जून में खेला था। ग्रैंडहोम ने अपने पुरे क्रिकेट करियर में न्यूजीलैंड के लिए 115 मुकाबले खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 118 पारियों में 2679 रन निकले। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और 15 अर्द्धशतक दर्ज हैं। बल्लेबाजी के अलावा कीवी टीम के लिए वह गेंदबाजी में भी हिट रहे। उन्होंने अपने पूरे करियर में 91 सफलता प्राप्त की।
ग्रैंडहोम का जलवा भारत की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल में भी देखने को मिला। कीवी ऑलराउंडर ने आईपीएल में कुल 25 मुकाबले खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 21 पारियों में 18.9 की औसत से 303 रन निकले। बल्लेबाजी की अलावा गेंदबाजी के दौरान ग्रैंडहोम ने 19 पारियों में 53.2 की औसत से 6 सफलता प्राप्त की।
00

(शारजाह)बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 में अफगानिस्तान
शारजाह । अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह ज़ादरान (43 नाबाद) और इब्राहीम ज़ादरान (42 नाबाद) की शानदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश को एशिया कप 2022 में सात विकेट से हराकर सुपर-4 में जगह बनायी।
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को एक धीमे विकेट पर 128 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था, लेकिन अफगानिस्तान ने इसे नौ गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी थी मगर यह फैसला उनके हित में नहीं रहा और अफगानिस्तान ने एक बार फिर विपक्षी टीम को अपनी फिरकी में फंसाया।
मुजीब उर रहमान ने मोहम्मद नईम (06), अनामुल हक़ (05) और कप्तान शाकिब अल हसन (11) को महज 24 रन के अंदर पवेलियन लौटा गिया। इसके कुछ देर बाद राशिद खान ने मोर्चा संभालते हुए विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम को एक रन के स्कोर पर आउट किया। अफीफ हुसैन (12) ने महमूदुल्लाह के साथ मिलकर टीम को संभालने का प्रयास किया, लेकिन राशिद खान ने उन्हें आउट कर 53 रन पर आधी बांग्लादेश टीम को पवेलियन लौटा दिया।
महमुदुल्लाह भी 27 गेंदों पर 25 रन की विस्मरणीय पारी खेलकर राशिद का शिकार हुए।
बांग्लादेश की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी मोसद्देक और मेहदी हसन के बीच सातवें विकेट के लिये 38 रन की हुई। मोसद्देक ने 31 रन पर चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 48 रन की सराहनीय पारी खेली, जबकि मेहदी हसन ने रनआउट होने से पहले 14(12) रन बनाये।

श्रीलंका या बांग्लादेश में से किसी एक टीम को एशिया कप से होना पड़ेगा बाहर, अफगानिस्तान ने फंसाया पेच
नई दिल्ली ,।  एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज के मैच 2 सितंबर को समाप्त हो जाएंगे और उसी दिन पता चलेगा कि कौन सी दो टीमें टूर्नामेंट से बाहर होंगी। यूएई में जारी एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वहीं, कल यानी गुरुवार 1 सितंबर को श्रीलंका या बांग्लादेश में से किसी एक टीम को एशिया कप के 15वें सीजन से बाहर होना पड़ेगा, क्योंकि अफगानिस्तान की टीम ने दोनों टीमों को हराकर सुपर 4 में जगह बना ली है और अब दोनों टीमों के पास सिर्फ एक ही मौका है।  
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दुबई में 1 सितंबर को ग्रुप बी का आखिरी मैच खेला जाएगा और जो टीम जीत जाएगी, वो सुपर 4 में पहुंच जाएगी और जिस टीम को हार मिलेगी, उसका सफर इस टूर्नामेंट से समाप्त हो जाएगा। वहीं, ग्रुप ए की आखिरी टीम का फैसला 2 सितंबर को होगा, जब पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मुकाबला होगा। वो मैच भी लगभग ऐसा ही होगा कि जो टीम जीतेगी, वो सुपर 4 में पहुंचेगी और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर होगी।
अफगानिस्तान की टीम से शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी कि वे पहले श्रीलंका को और फिर बांग्लादेश को बुरी तरह हराकर सुपर 4 के लिए चलीफाई करने वाली पहली टीम बनेगी। अफगानिस्तान ने एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा था और अब मंगलवार को बांग्लादेश को परास्त करके टीम ने सुपर 4 में जगह बनाई है और इस तरह टूर्नामेंट अब और भी ज्यादा रोमांचक होगा, क्योंकि अफगानिस्तान की टीम भारत से भी भिड़ सकती है।
00

)कपिल देव का दावा- विराट कोहली को अब फॉर्म में वापस आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा
चंडीगढ़ , ।  महान भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने कहा है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एशिया कप 2022 के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी वापसी पर अच्छे दिखे और उन्हें फॉर्म में वापस आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। भारत ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत की और पहले मैच को पांच विकेट से जीत लिया। विराट कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भारत के लिए शीर्ष स्कोरर थे, क्योंकि उन्होंने 34 गेंदों में 35 रन बनाए थे।
कपिल देव ने कहा, उन्हें कमबैक करते देखना अच्छा है। मैंने कुछ शॉट्स देखे, जहां उन्होंने वास्तव में प्रभाव डाला। मैं बस इतना चाहता हूं कि वह इसके बारे में और अधिक सुनिश्चित हों। अब तक वह वापसी में अच्छे लग रहे थे। पहले ओवर में वह भाग्यशाली रहे जब उनका कैच छूटा। मुझे उनका रवैया न केवल आज, बल्कि पिछले दस वर्षों से पसंद है। यह उन्हें किसी और से बड़ा खिलाड़ी बनाता है।  
यह पूछे जाने पर कि विराट अपनी आलोचना से कैसे उबर सकते हैं, महान भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि विराट को समझना चाहिए कि वह अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 1983 विश्व कप विजेता कप्तान बोले, यह किसी भी चीज से बहुत बड़ा है। किसी भी खिलाड़ी को हर मैच में रन नहीं मिलेंगे, किसी भी खिलाड़ी को हर मैच में जीरो नहीं मिलेगा। मुझे लगता है कि उनकी क्षमता, उनकी प्रतिभा से उन्हें फॉर्म में वापस आने में इतना समय नहीं लगना चाहिए। बस एक बड़ी पारी का इंतजार है, वह वापस आएंगे, मुझे इसमें कोई शक नहीं है।
 विराट कोहली के फॉर्म को लेकर इसलिए भी सवाल किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने करीब 3 साल से शतक नहीं जड़ा है। हालांकि, उनका औसत किसी आम खिलाड़ी से ज्यादा रहा है, लेकिन वे कई बार अर्धशतक बनाकर आउट हुए हैं और कई बार खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे हैं। यहां तक कि वे अब टीम इंडिया के कप्तान भी नहीं हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। जनवरी 2022 में वे आखिरी बार कप्तानी करने उतरे थे।
00

)बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट चटकाकर राशिद खान ने किया कमाल, टी20आई क्रिकेट में हासिल की ये उपलब्धि
नई दिल्ली ,।  एशिया कप 2022 के पहले मैच में राशिद खान के विकेट का कॉलम खाली था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नए माइलस्टोन पर पहुंच गए। राशिद खान अब टी20आई क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वो दिन दूर नहीं है, जब वे पहले स्थान पर भी पहुंचेंगे।  दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में राशिद खान ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ उनके टी20 इंटरनेशनल विकेटों की संख्या 115 हो गई और वे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी से आगे निकल गए। इस लिस्ट में अब उनसे आगे सिर्फ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में अब तक 122 विकेट चटकाए हैं।
हैरान करने वाली बात ये है कि राशिद खान अभी तक महज 68 मैच खेले हैं और शाकिब 100 मैचों के बाद ये उपलब्धि अपने नाम कर पाए हैं। वहीं, टिम साउथी ने 95 मैचों में ये कारनामा कर दिखाया है। श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी इस लिस्ट में हैं, जो 100 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दुनिया