January 29, 2026

आईपीएल की नई तारीखों का ऐलान, 6 वेन्यू पर खेले जाएंगे सभी मैच, 3 जून को होगा फाइनल


नईदिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के नए शेड्यूल का ऐलान बीसीसीआई द्वारा कर दिया गया है. आईपीएल 2025 की शुरुआत अब 17 मई से होने वाली है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच अब 3 जून को खेला जाएगा. आईपीएल के सभी बाकी बचे हुए 17 मैच कुल 6 वेन्यू पर खेले जाएंगे.
आईपीएल ने अपने आधिकारी एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर आईपीएल के दोबारा शुरू होने की जानकारी दी है. बीसीसीआई ने इस संबध में जारी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा, भारत में क्रिकेट के लिए नियंत्रण बोर्ड बीसीसीआई टाटा आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए प्रसन्न है. सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ व्यापक परामर्श के बाद और सभी प्रमुख हितधारकों के साथ बोर्ड ने शेष सत्र के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है.
टूर्नामेंट 17 मई 2025 से शुरू होने वाला है. 6 स्थानों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे और 3 जून 2025 को फाइनल में समापन किया जाएगा. नए शेड्यूल में दो डबल-हेडर शामिल हैं जो दो रविवारों को खेले जाएंगे. इसके साथ ही प्लेऑफ और क्वालीफायर्स का भी समय और तारीख बदले गए हैं लेकिन प्लेऑफ के वेन्यू की घोषणा बाद में करने के बारे में कहा गया है.
इसके साथ ही बीसीसीआई इस अवसर को एक बार फिर से भारत के सशस्त्र बलों की बहादुरी और लचीलापन को सलाम करने का अवसर लेता है जिनके प्रयासों ने क्रिकेट की सुरक्षित वापसी को सक्षम किया है. बोर्ड लीग के सफल समापन को सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय हित के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.

You may have missed