April 16, 2025

भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, ब्रावो को पीछे छोडक़र आईपीएल के नंबर-1 तेज गेंदबाज बने


मुंबई । आईपीएल 2025 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में 10 साल बाद मुंबई इंडियंस को हराया. इस मैच में आरसीबी के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इतिहास रच दिया. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने एमआई के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा का अहम विकेट लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पीछे छोडक़र यह बड़ी उपलब्धि हासिल की. वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. भुवनेश्वर के अब 179 मैचों में 184 विकेट हो गए हैं जबकि ड्वेन ब्रावो के नाम 161 आईपीएल मैचों में 183 विकेट दर्ज हैं.
साथ ही, भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. युजवेंद्र चहल (162 मैचों में 206 विकेट) और पीयूष चावला (192 मैचों में 192 विकेट) आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शीर्ष दो स्थानों पर हैं.
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. विराट कोहली (67) और कप्तान रजत पाटीदार (64) ने अर्धशतक बनाए, जबकि जितेश शर्मा (19 गेंदों में नाबाद 40) ने अंतिम बढ़त दिलाई. आरसीबी ने स्कोरबोर्ड पर (221/5) का स्कोर बनाया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए, हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 15 गेंदों पर 42 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि तिलक वर्मा ने 29 गेंदों पर 56 रन बनाए. हालांकि, दोनों के प्रयास एमआई को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थे, और टीम को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी इस समय टूर्नामेंट में 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के साथ तीसरे स्थान पर है खास बात यह है कि उनकी सभी जीत घर से बाहर आई हैं.