एसएसबी 30 सदस्यीय पर्वतारोही दल माउंट थेलू को रवाना
बागेश्वर। माउंट थेलू पर्वतारोहण अभियान के तहत एसएसबी जवानों का 30 सदस्यीय दल पर्वतारोहण के लिए रवाना हुआ। मुख्य अतथि एसएसबी के महानिरीक्षक चान्से केसिंग ने राष्ट्रीय ध्वज को उन्हें देकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसएसबी के ग्वालदम स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दल अगस्त और सितंबर में उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री ग्लेशियर एरिया में स्थित पर्वत माउंट थेलू 6002 मीटर पर अभ्यास करेंगे। उप निरीक्षक अनिल कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। दल के लीडर सुबोध कुमार चंदोला ने अभियान दल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान ग्वालदम से शुरू हुआ। दल पहले दिन श्रीनगर पहुंचेगा। वहां से उत्तरकाशी होते हुए गंगोत्री पहुंचेगा। जहां से दल अपनी पैदल यात्रा को छह सितंबर से शुरू करेगा। सात को लगभग 1500 फिट की ऊंचाई रक्तवान ग्लेशियर में अपना बेस कैंप स्थापित करेगा। बेस कैंप से आगे लगने वाले दो कैंपों के लिए राशन और उपकरण की रिपैकिंग की जाएगी। इसके बाद सदस्यों ने कैंप एक व दो के लिए लोड फेरी का कार्य हेागा। योजना के अनुसार कार्य चलता रहा तो दल माउंट थेलू की चोटी पर दल का झंडा फहराया जाएगा। इस मौके पर संस्थान के द्वितीय कमान अधिकारी सुनील कुमार, डॉ. सुमित सुभाकर, डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार सोनकर, सहायक कमांडेंट एस भारद्वाज मौजूद रहे।