विजय कर्नाटक ने लॉजिस्टिक्स के साथ आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में डेटा विश्लेषण पर पेटेंट करा उत्तराखंड का नाम किया रोशन
ऋषिकेश। ऋषिकेश के विजय कर्नाटक ने कंप्यूटर साइंस के डाटा साइंस/ मशीन लर्निंग के क्षेत्र में ” मशीन लर्निंग तकनीकों का उपयोग करते हुए रिवर्स लॉजिस्टिक्स के साथ आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में डेटा विश्लेषण ” पर पेटेंट कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इसके उपयोग से लॉजिस्टिक कंपनी मशीन लर्निंग/ डाटा साइंस से आने वाले समय में सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में बेहतर सुविधा मिलेगी तथा लोगों को अपने आर्डर/ कोरियर को आसानी से ट्रैक करने की सुविधा मिलेगी। विजय कर्नाटक ने कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में विभिन्न रिसर्च पेपर भी प्रकाशित किये हैं। अल्मोड़ा मूल के, वर्तमान में ऋषिकेश निवासी विजय कर्नाटक आचार्य चंद्र बल्लभ कर्नाटक के पुत्र हैं। जिन्होंने कंप्यूटर साइंस में एमटेक किया है। वर्तमान में विजय कर्नाटक यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रूड़की में असिस्टेंट प्रोफेसर पद में कार्यरत हैं तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र 5 साल से अपना योगदान दे रहे हैं ।