November 9, 2024

अंकिता मामले में न्याय दिलाने को निकाला कैंडल मार्च  


श्रीनगर गढ़वाल। अंकिता भंडारी की बेरहमी से हत्या मामले को लेकर बिरला कैंपस के विभिन्न छात्र संगठनों में गहरा आक्रोश है। अखिल भारतीय विद्याथी परिषद, आर्यन व जय हो छात्र संगठन की ओर से शुक्रवार देर सायं को कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों को सख्त से सख्त दिलाए जाने की मांग की गई। मौके पर ऋतांशु कंडारी, सूरज नेगी, सम्राट राणा, अंकित झिंकवाण व आयुष मियां आदि ने कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।