स्टाफ नर्स और पेयजल निगम कर्मियों को नहीं मिली सैलरी
हल्द्वानी। तीन माह की सैलरी की लंबे समय से मांग कर रहीं स्टाफ नर्स को आंदोलन के बाद भी सैलरी नहीं मिली। वहीं पेयजल निगम कर्मियों को भी दो माह से वेतन नहीं मिला है। शासन से ठोस कार्रवाई न होने पर कर्मचारियों में रोष है।
पेयजल निगम में कुमाऊं भर में करीब 2 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं। इन कर्मचारियों को सितंबर का वेतन नहीं मिला है। जल निगम के कर्मचारी नेता शीतल शाह ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने जल्द वेतन की मांग की है। इधर एसटीएच में तैनात 90 स्टाफ नर्स को अप्रैल, मई और जून का वेतन नहीं मिला है। स्टाफ नर्सों ने वेतन की मांग को लेकर आंदोलन भी किया लेकिन काम से निकालने की चेतावनी के चलते सभी नर्स काम पर लौट आईं। उधर प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने बताया कि नर्सों के वेतन के लिए मुख्यालय को लिखा गया है।