September 21, 2024

अल्मोड़े में जमा हुए 13 जिलो के 400 बाल बैज्ञानिक

अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार )  आज यहाँ विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर राज्य विज्ञान  महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया । महोत्सव में हुई प्रदर्शनी में सभी 13 जिलों के 400 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुर्षि एवं जैविक खेती, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संसाधन प्रबंधन, अपशिष्ट प्रबंधन, परिवहन और संचार, गणितीय प्रतिरूपण विषयों पर बच्चों द्वारा क्रियाशील एवं स्थिर मॉडल बनाए गए। इस अवसर पर विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि जिज्ञासा से नयेकृनये आविष्कार का जन्म होता है। शिक्षकों को बच्चों में जिज्ञासा के गुण का विकास करना चाहिए। उन्होंने महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को अच्छाकृप्रदर्शन करने के की शुभकामनाएं दी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त निदेशक एससीईआरटी रघुनाथ लाल आर्या ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताए बच्चों में विचारों का आदानकृप्रदान करने तथा नये विचारों के सृजन में आवश्यक होती है। उन्होंने बच्चों को सृजनशील बनाने पर जोर दिया। समारोह में उन्होंने गत बर्ष की आख्या भी पेश की। समारोह के संयोजक सीईओ जगमोहन सोनी ने कहा कि राज्य विज्ञान महोत्सव के अल्मोड़ा में आयोजित होने से क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा में निखार आयेगा। साथ ही प्रदर्शनी देखने आनेकृवाले बच्चों को भी कुछ नया सीखने को मिलेगा। इससे पूर्व सभी अतिथियों का बज अलंकरण स्वागत गीत एवं वंदना के साथ अभिनंदन किया गया। समारोह का संचालन प्रधानाचार्या राबाइका रानीखेत नीलम नेगी ने किया। समारोह के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष चौहान ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसमें उन्होंने प्रतिभागियों से मॉडल से संबंधित प्रश्न भी पूछे। सभी प्रतिभागियों ने बखूबी ढ़ंग से उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। समारोह में गत वर्ष विज्ञान महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किशोर जोशी एवं पौड़ी से छात्रा निकिता, नैनीताल के मुगल किशोर जोशी एवं पौड़ी से राहुल को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। समारोह में मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी एचबी चंद्र, उप निदेशक एससीदईआरटी राम सिंह रावत, राजेंद्र सिंह, प्रकाश त्रिपाठी, विज्ञान समन्वयक विनोद राठौर, नीलम नेगी, डॉ. भुवन पांडे, सीमा जोशी, हीरा सिंह बोरा, कैलाश गुरूरानी, देवाशीष नेगी, तारा सिंह, दिनेश रावत, डीसी पंत, प्रेम चंद्र जोशी, सुरेश पाठक, यूसी पांडे, चंद्रकांत तिवारी, टीडी पांडे, कमल किशोर, राजू महरा, मदन वर्मा, भाष्कर पांडे, प्रमोद, अभय साह, कपिल मयाल, दीप जोशी, दीप पांडे, पिताबंर शर्मा, बिशन राम, जितेंद्र पुनेठा, डीडी तिवारी, नीरज बिष्ट, विनय साह, सावित्री टम्टा, राजेंद्र जोशी, गणेश जोशी, गितेश कांडपाल सहित मार्गदर्शक शिक्षक, शिक्षिकाएं शामिल रहे। प्रतिभागियों का मॉडल का मूल्यांकन कल किया जायेगा।