मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए विभाग ने मार्ग के गड्ढों को मिट्टी से भरने का काम शुरू किया
उत्तरकाशी। बड़कोट में आयोजित मेले के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए बदहाल पड़े बड़कोट-तिलाड़ी मोटर मार्ग के गड्ढों को भरा जा रहा है। विभाग की ओर से मार्ग पर बने गड्ढों को मिट्टी भर कर इतिश्री की जा रही है। दरअसल, बड़कोट से ऐतिहासिक तिलाड़ी शहीद स्थल को जाने वाला मोटर मार्ग दशकों पहले बनाया गया था, लेकिन अभी तक इस मोटर मार्ग का डामरीकरण नहीं हो सका है। इस मोटर मार्ग से बनाल एवं ठकराल पट्टी के दर्जनों गांव के ग्रामीणों का आवागमन भी जुड़ा हुआ है। साथ ही बड़कोट हेलीपैड तक वाहनों के आवागमन का भी यही रास्ता है। ग्रामीण लंबे समय से इस मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक भी मार्ग का डामरीकरण नहीं हो पाया है। जबकि हेलीपैड के लिए वीवीआईपी भी इसी मार्ग से आते जाते हैं। शनिवार को बड़कोट में शरदोत्सव मेले के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए विभाग ने मार्ग के गड्ढों को मिट्टी से भरने का काम शुरू कर दिया। ताकि हेलीपैड तक मोटर मार्ग के गड्ढे मुख्यमंत्री को नहीं दिखने पाए। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र रावत का कहना है कि विभाग मिट्टी भरकर इतिश्री कर रहा है।