December 23, 2024

सीएम धामी से मिलने पहुंचे आपदा पीड़ित मायूस लौटे


उत्तरकाशी। हिमाचल के जुब्बल कोटखाई क्षेत्र में चुनावी रैली एवं जनसभाओं को संबोधित करने उतरकाशी के आराकोट में हेलीपैड पर सीएम पुष्कर धामी को मिलने आये आपदा पीड़ित को मायूस होकर लौटे। सीएम धामी के इस व्यवहार पर लोगों ने नाराजगी जताई। शुक्रवार दोपहर को सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी आराकोट की सीमा से लगे हिमाचल जुब्बल कोटखाई क्षेत्र के रोहताण व मांदल क्षेत्र में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आराकोट हेलीपैड तक हेलिकॉप्टर से आए तथा जुब्बल कोटखाई के लिए बाया रोड ही प्रचार के लिए रवाना हुए। आराकोट में क्षेत्र के आपदा पीड़ित ग्रामीणों का शिष्टमंडल व दूरदराज गांव से आए लोग सीएम धामी को ज्ञापन देने के लिए हेलीपैड पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के सिवा बंगाण क्षेत्र आपदा पीड़ितों को मिलने तक का समय नहीं दिया। जिससे लोग निराश लौट गए। जयदेव चौहान, बंटू राणा, हरपाल सिंह एवं किशोर राणा आदि आपदा पीडितों ने आरोप लगाया कि 18 अगस्त 2019 में आपदा से सड़क, पुलों समेत दूरदराज गांव में सेब बागीचों व कृषि भूमि को भारी नुकसान पहुंचा था, लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिला।