December 23, 2024

तबादले पर एसपी श्रीवास्तव को दी भावभीनी विदाई


बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के पुलिस मुख्यालय देहरादून स्थानांतरण होने पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एसपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में समस्त शाखओं के प्रभारी व कर्मचारी मौजूद रहे। वक्ताओं ने उनकी कार्यशैली की सराहना की। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर शिवराज सिंह राणा, कपकोट अशोक कुमार सिंह, सीओ ऑपरेशन अंकित कण्डारी, प्रतिसार निरीक्षक शिवराज सिंह बिष्ट, कोतवाल कैलाश नेगी समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।