जिलाधिकारी ने सौभाग्य रथ को दिखाई हरी झंडी
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) सौभाग्य योजना के तहत जनपद में विद्युत से वंचित जिन घरों में विद्युत संयोजन नही है उन घरो में सौभाग्य योजना के तहत विद्युत संयोजन करने का लक्ष्य रखा था लक्ष्य के सापेक्ष जनपद के सभी घरो में विद्युतीकरण हो चुका है यदि कोर्इ ऐसे घर जो विद्युतीकरण से रह गये है ऐसे घरो में विद्युतीकरण करने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से सौभाग्य रथ को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवााना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 भाष्करानन्द पाण्डेय को निर्देश देते हुए कहा सौभाग्य योजना के तहत जनपद बागेश्वर में कोर्इ भी परिवार विद्युत कनैक्शन से वंचित न रहें विद्युत लाइनमैनों को प्रत्येक घर-घर मे जाकर देखे कि विद्युत संयोजन हुआ है या नही यदि कही ऐसे परिवार मिलते है तो उन घरो में यथाशीघ्र विद्युत संयोजन करना सुनिश्चित करें। साथ ही यह रथ जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युतीकरण से वंचित रहे गये घरो में विद्युत कनैक्शन लगायेगी। रथ में विद्युत मीटर, केबिंल, सर्विस कनैक्सन किट, नये आवेदन फार्म सहित विद्युत कनैक्शन संयोजन हेतु सभी सामाग्री भेजी गयी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोर्इ भी घर विद्युत कनैक्श के न छूटे इसका विशेष ध्यान रखा जाय। इस अवसर पर अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डये, सहायक अभियंन्ता आनन्द खोलिया, सुरेन्द्र भण्डारी, अपर अभियंन्ता अजय जोशी, राजेन्द्र बोरा आदि उपस्थित थें।