सेवा विस्तार की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
बागेश्वर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने कोविड काल के दौरान हुई घोषणा पूरी नहीं होने से नाराज है। उन्होंने सेवा विस्तार की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर भी नाराजगी जताई। जिलाधिकारी के माध्मय से सरकार को भी मांग पत्र भेजा। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। सेवा विस्तार की मांग को लेकर आउटसोर्स नर्सिंग लैब टेक्निशियन मुखर होने लगे हैं। कर्मचारियों ने सोमवार को प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने कहा कि कोरोनाकाल में उन्हें दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि एकमुश्त देने की घोषणा की गई थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री ने कोविड काल में लगे कर्मचारियों का सेवा विस्तार किया। लैब टैक्निशियनों का विस्तार अभी तक नहीं हो सका है। कपकोट अस्पताल में 13 कर्मचारी हैं। उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। बताया कि जिले में 14 और 15 नवंबर को आउटसोर्सिंग कंपनी ने साक्षात्कार आयोजित किया है। उन्होंने इसे निरस्त करने की मांग की। इस मौके पर प्रतीक बिष्ट, गोविंद कठायत, संतोष भंडारी, हरिओम उपाध्याय, रमेश, सुनील, नरेंद्र आदि उपस्थित थे।