September 19, 2024

डीएम ने बाल वैज्ञानिकों के माॅडलों का निरीक्षण किया

अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार )  चार दिवसीय राज्य विज्ञान महोत्सव के द्वितीय दिन जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने एडम्स गल्र्स इण्टर कालेज में प्रदेश भर से आये बाल वैज्ञानिकों के द्वारा बनाये गये माडलों को देखा। इस दौरान उन्होंने माॅडलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो माॅडल बच्चों द्वारा बनाये गये है वे बेहद ही सराहनीय है। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को अपने लक्ष्य के प्राप्ति के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी चाहिए। ताकि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। इस महोत्सव में 13 जनपदों से लगभग 400 बाल वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। बाल वैज्ञानिकों ने कृषि एवं जैविक खेती, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबन्धन सहित अन्य माॅडल प्रस्तुत किये। इस दौरान निर्णायक मण्डल द्वारा बाल वैज्ञानिकों के माॅडलों का भी निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को इस प्रदर्शनी को देखने हेतु निर्देशित किया गया है तथा वे किसी भी एक दिन आकर बाल वैज्ञानिकों द्वारा बनाये गये इन माॅडलों का अवलोकन करें। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों के बच्चों को भी इस विज्ञान महोत्सव में लगाये गयी प्रदर्शनी को देखने हेतु मुख्य शिक्षाधिकारी अपने स्तर से पत्राचार करेंगे ताकि वे भी महोत्सव में प्रतिभाग कर सकें। इस अवसर पर मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एच0बी0 चन्द्र, जिला समन्वयक विनोद राठौर, विद्या कर्नाटक, राजेन्द्र बोरा, डा0 भुवन पाण्डे, कुलदीप जोशी सहित विभिन्न जनपदों से आये अध्यापक, अध्यापिकायें एवं बच्चें उपस्थित थे। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गयी।