December 23, 2024

वन क्षेत्राधिकारी की मुख्य परीक्षा 26 दिसंबर से शुरू


हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा-2021 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वन क्षेत्राधिकारी की मुख्य परीक्षा 26 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा भवन में आयोजित कराई जाएगी। आयोग की ओर से वन क्षेत्राधिकारी की मुख्य परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगी। प्रथम सत्र की परीक्षा 9:00 से 12:00 बजे और द्वितीय सत्र की परीक्षा 2 से 5:00 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। वन क्षेत्राधिकारी की मुख्य परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की अधिकृत वेबसाइट-www.psc.uk.gov.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस संबंध में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है।