भक्तों के नाम पर गंगा में डुबकी लगाने वाले मनोज निषाद को सोशल मीडिया पर मिली जमकर सराहना
हरिद्वार। भूपतवाला निवासी मनोज निषाद ने कड़ाके की ठंड में गंगा घाट की रेलिंग पर बैठकर गंगा भक्तों से आह्वान करते हुए कहा कि यदि सर्दी के चलते वे गंगा में डुबकी नहीं लगा सकते तो वे गंगा भक्तों के नाम की स्वयं गंगा में डुबकी लगाकर आपके नाम पुण्य आपको दिलाएंगे। मनोज निषाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गंगा में डुबकी लगाने का यह वीडियो लाखो लोगों ने देखा। मनोज निषाद ने बताया कि डुबकी के नाम पर लोगों द्वारा उन्हें गुगल से पैसा भेजा है। अमेरिका से रिचा, एडवोकेट अभिषेक शर्मा, एकता अरोड़ा आदि ने अपने नाम की डुबकी लगाने का पैसा उन्हें दिया है। तेरह हजार रूपए एकत्र हुए हैं। जो कि गरीब, असहाय, निर्धन, जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े आदि दिलाने में खर्च किए गए हैं। मनोज निषाद ने कहा कि सोशल मीडिया पर कई अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अधिकारियों ने भी इस वीडियों को देखा और ट्वीट किया है। दिल्ली, राजस्थान, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गुजरात आदि से गंगा भक्तों के फोन भी आए हैं। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी सराहाया गया। मनोज निषाद पूर्व में भी भूपतवाला अस्पताल निर्माण में निर्णायक भूमिका निभा चुके हैं।