December 26, 2024

उत्तराखंड के सभी स्कूलों में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य


देहरादून।  उत्तराखंड के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कोरोना को लेकर शासन की ओर से जारी एसओपी का स्कूलों में भी पूरी तरह से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उनके आदेश की कड़ी में देहरादून जिले के सीईओ यानी मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती सहित कई जिलों के सीईओ ने अपने जिलों के सभी सरकारी, निजी और अशासकीय स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर स्कूलों में आवश्यक तौर पर मास्क पहनने तथा थर्मल स्कैनिंग व सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।