तू नया है तो दिखा सुब्ह नई शाम नई । वर्ना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई ।।
आखरीआंख डिजिटल मीडिया के सभी सुधि पाठकों , शुभचिंतको व सभी अपने अजीज मित्रों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।
पुरानी यादों और नए इरादों के साथ नए साल का आगमन होता है। नया साल हम सभी के जीवन में नई खुशी, नया ग़म, नया उद्देश्य, नया लक्ष्य और नए विचार लेकर आता है। हम सभी को यह कोशिश करनी चाहिए कि बीते साल की बुरी बातों को भूलकर और अच्छी बातों को याद रखकर अपने जीवन में आगे बढ़ें। कई बार ऐसा भी होता है कि जो वादे हम खुद से करते हैं वो पूरे नहीं हो पाते। इसलिए नया साल उन अधूरे वादों को पूरा करने का नया मौका लेकर आता है।
हर साल 1 जनवरी (1st January) को पूरी दुनिया में नया साल (New Year) मनाया जाता है। ये वाला नया साल अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से होता है। गुज़रा हुआ हमारा पूरा एक साल जिंदगी में कई अलग-अलग उतार-चढ़ाव से भरा होता है, जिसमें अच्छी और बुरी दोनों ही यादें हमारे पास होती हैं। हमारा पूरा एक साल हमें बहुत कुछ सीखाकर जाता है। बीते साल में हमें गम और खुशी दोनों का अहसास होता लेकिन नए साल में हम केवल ऐसी कामना करते हैं कि आने वाला साल हम सभी के जीवन में ढेरों खुशियाँ लेकर आये। हम पिछली गलतियों से सीखकर नए साल में प्रवेश करते हैं और कोशिश करते हैं कि वह गलतियाँ आगे दोबारा कभी न करे ।