April 30, 2025

नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं



नव वर्ष की हर्षित बेला पर, खुशियां मिले अपार। यश,कीर्ति, सम्मान मिले, और बढे सत्कार।।
शुभ-शुभ रहे हर दिन हर पल, शुभ-शुभ रहे विचार।
उत्साह बढे चित चेतन में, निर्मल रहे आचार।।
सफलतायें नित नयी मिले, बधाई बारम्बार।
मंगलमय हो काज आपके, सुखी रहे परिवार।।

नववर्ष एक ऐसा अवसर है जो हमें बीते हुए साल को विदा करने और आने वाले साल का स्वागत करने का मौका देता है। यह एक ऐसा दिन है जब हम अपने जीवन में नए लक्ष्य निर्धारित करते हैं, नए संकल्प लेते हैं और नए सपने देखते हैं। यह एक ऐसा दिन है जब हम अपनी गलतियों से सीखते हैं और भविष्य के लिए बेहतर बनने का संकल्प लेते हैं।
नववर्ष का महत्व इसलिए भी है क्योंकि यह हमें एक नई शुरुआत का मौका देता है। हम पिछले साल की सभी चिंताओं, तनाव और मुश्किलों को पीछे छोड़कर एक नए सिरे से जीवन शुरू कर सकते हैं। यह हमें सकारात्मक सोच रखने और जीवन के प्रति आशावादी रहने का प्रेरित करता है।
दुनिया भर में नववर्ष अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। कुछ लोग पार्टियां करते हैं, कुछ लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताते हैं, तो कुछ लोग धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। लेकिन सभी लोग एक ही बात पर सहमत होते हैं कि नववर्ष एक ऐसा दिन है जो खुशी और उत्साह से भरा होता है।
नववर्ष के मौके पर हम सभी कुछ न कुछ संकल्प लेते हैं। ये संकल्प हमारे जीवन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। कुछ आम संकल्पों में स्वस्थ रहना, पढ़ाई में ध्यान देना, किसी नए कौशल को सीखना, या दूसरों की मदद करना शामिल हैं।

पुनः आखरीआंख डिजिटल मीडिया के सभी सुधी विद्वान पाठकों, शुभचिंतको व अपने सभी अजीज मित्रों को सपरिवार नव वर्ष 2025 की हार्दिक मंगल शुभकामनाएं।

इसी आशा व विश्वास के साथ कि जिस तरह आप सभी मित्रों ने विगत वर्षों अपना अमूल्य सहयोग इस समाचार पत्र को दिया है आगे भी जारी रहेगा।

आपका अपना

अर्जुन राणा

सम्पादक

आखरीआंख डिजिटल मीडिया