September 20, 2024

यूओयू के खिलाफ धरने पर बैठे युवाओं ने पकोड़े तल जताया विरोध


हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के तकनीकी डिप्लोमा और प्रमाणपत्र अमान्य करार दिए जाने से बेरोजगार युवाओं का धरना बुद्धपार्क में 14 वें दिन भी जारी रहा। समस्या का समाधान न होने से परेशान युवाओं ने सोमवार को पकोड़े तलकर विरोध जताया। साथ ही विवि प्रशासन और अध्ययन केंद्र संचालक के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। पीड़ित युवाओं का कहना है कि चौदह दिनों से उनका धरना जारी है। इस बीच विवि प्रशासन से वार्ता भी हुई है। साथ ही पूर्व में भी ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन विवि के अधिकारियों ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि विवि द्वारा मोटा शुल्क लेकर पढ़ाई करवाई गई। अब डिप्लोमा और प्रमाणपत्र पर सवाल खड़े हुए हैं तो विवि ने चुप्पी साध ली है। पीड़ित राकेश पांडे ने कहा कि अगर उन्हें दिए गए डिप्लोमा और प्रमाणपत्र मान्य हैं तो विवि मान्यता संबंधित प्रमाणपत्र क्यों नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें 23 जनवरी को बैठक कर मामले में समाधान का आश्वासन दिया गया है। अगर कोई हल नहीं निकला तो वे आंदोलन उग्र करने के साथ ही कोर्ट की शरण में जाएंगे। इस मौके पर भरत नेगी, दीपक गुप्ता, इंदर सिंह, अंकुर जलाल, प्रियंका, निशा, माया, निधि जोशी, प्रकाश कंडारी आदि मौजूद रहे।