December 22, 2024

जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखण्ड़ की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन

देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) जनॅलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखन्ड की प्रदेश कायॅकारिणी की एक बैठक आज उज्जवल रेस्टोरेन्ट में प्रदेश अध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी। बैठक में प्रदेश महामन्त्री उमाशंकर प्रवीन मेहता ने प्रदेश की नवनिवॉचित कायॅकारिणी की घोषणा की जिसमें कोषाध्यक्ष पद पर ललिता बलूनी, उपाध्यक्ष के चार पदों पर अल्मोड़ा से प्रकाश चन्द्र पन्त,चमोली से प्रकाश कपरूवाण,चम्पावत सै नारायण दत्त भट्ट एवघ् देहरादून से द्दिजेन्द बहुगुणा को मनोनित किया गया।
इसके अतिरिक्त मन्त्री के दो पदों पर टिहरी से रघुभाई जड़धारी, देहरादंन से मोहम्मद शाह नजर, संगठन मन्त्री के दो पदों पर चैतराम भट्ट, मूलचन्द शीषॅवाल, आडिटर एसपी उनियाल व कायॉलय मन्त्री विजय शमॉ का मनोनयन किया गया। कायॅकारिणी सदस्यों में राजेन्द्र जोशी, योगेश भट्ट, गिरीश पन्त, संजीव शमॉ,संजीव पन्त,अधीर मुखजीॅ,सुरेश उप्रेती, शिवेश्वर दत्त पान्डे,शामिल हैं। प्रदेश महामन्त्री उमाशंकर प्रवीण मेहता ने बैठक में पत्रकारों के हितों के लिए किये गये कायोॅ का उल्लेख कर बताया कि यूनियन ने अपने सभी सदस्यों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हुए डेढ़-डेढ़ लाख रूपये का बीमा कराया है। उन्हांेने बताया इसके अतिरिक्त यूनियन ने अपने पत्रकार सदस्यों को प्राइवेट अस्पतालों में रियायती दरों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए जाने माने कैलाश अस्पताल से एक अनुबन्ध किया है जिसके तहत यूनियन के सदस्यों को इलाज में व्यय हुयी राशि में 25 प्रतिशत छूट प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस तरह की सुविधा अन्य प्राइवेट अस्पतालों में दिलाये जाने की प्रक्रिया गतिमान है। उन्होने बताया कि यूनियन अपने सदस्यों की मैडी क्लेम पालिसी उपलब्ध कराने पर भी कायॅवाही कर रही है। इसके अतिरिक्त अतिशीघ्र यूनियन की स्मारिका भी प्रकाशित की जायेगी। बैठक मे गिरीश पन्त,योगेश भट्ट, ललिता बलूनी, चेतन सिह खड़का, विजय शमॉ, राकेश बड़थ्वाल, एसपी उनियाल, अधीर मुखजीॅ, चैतराम भट्ट, सुक्खन सिंह, द्दिजेन्द्र दत्त बहुगुणा, मो शाह नजर, मूलचन्द शीषॅवाल, जाहिद अली, प्रदीप सती शामिल थे। कंप्यूटर व फर्नीचर के लिए विधायक निधि से दो लाख रु देने की घोषणा की