December 28, 2024

धोखाधड़ी मामले में व्यापारी, दो बैंक के प्रबंधकों और कैशियर के खिलाफ केस दर्ज


काशीपुर। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने काशीपुर के व्यापारी, दो बैंक के प्रबंधकों और कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। बन्नाखेड़ा चौकी क्षेत्र के ग्राम गजरौला निवासी जसविंदर सिंह पुत्र मग्गर सिंह ने बीते दिनों न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। कहा था कि उन्होंने काशीपुर निवासी कुक्कू टायर के स्वामी अजय अरोड़ा से ट्रैक्टर-ट्रॉली के दो टायर खरीदे थे और 22 हजार रुपये का चेक दिया था। आरोप लगाया कि कुक्कू टायर के स्वामी ने चेक में छेड़छाड़ करते हुए 22 हजार के आगे 2 लगाकर चेक की रकम दो लाख 22 हजार रुपये कर ली। आरोप लगाया कि अजय ने बैंक ऑफ बड़ौदा काशीपुर शाखा के प्रबंधक, कैशियर और केनरा बैंक जोगीपुरा शाखा के प्रबंधक, कैशियर के साथ मिलकर चेक से भुगतान प्राप्त कर लिया। न्यायालय ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने व्यापारी, दोनों बैंकों के प्रबंधक और कैशियर के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। सोमवार को कोतवाली बाजपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी अजय अरोड़ा समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।