विधायक मुन्ना चौहान ने किया हरबर्टपुर में अस्पताल के नए भवन का शिलान्यास
विकासनगर। पछुवादून के केंद्र बिंदु हरबर्टपुर में बनने वाले नए अस्पताल भवन का सोमवार को विधायक मुन्ना चौहान ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। अस्पताल का नया भवन बनने से करीब चालीस गांवों के ग्रामीणों को घर के नजदीक स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
हरबर्टपुर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फिलहाल नगर पालिका परिषद के एक कक्ष में संचालित हो रहा है। जबकि इस अस्पताल पर करीब चालीस गांवों की साठ हजार से अधिक की जनसंख्या स्वास्थ्य सुविधा के लिए निर्भर है। एक कक्ष में अस्पताल संचालित होने से यहां चिकित्सकों के बैठने के लिए जगह तक उपलब्ध नहीं है। हरबर्टपुर चार राज्यों का केंद्र बिंदु होने के कारण यहां से हर रोज बड़ी संख्या में यात्री भी गुजरते हैं। कई बार यात्रियों को भी आपातकाल में अस्पताल जाना पड़ता है, लेकिन अस्पताल सुविधाएं नहीं मिलने पर उन्हें विकासनगर के अस्पताल में उपचार के लिए आना पड़ता है। सोमवार को पीएचसी के नए भवन का शिलान्यास करते हुए विधायक ने कहा कि करीब पांच करोड़ की लागत से बनने से वाले भवन में आपातकालीन सेवाएं, पैथोलॉजी, एक्स-रे समेत इंडोर वार्ड और जच्चा बच्चा वार्ड की सुविधा भी मुहैया होगी। उन्होंने कहा कि कोविड काल के बाद से ही प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है। अधिकांश अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं। सभी अस्पतालों को संसाधन मुहैया कराए गए हैं। कहा कि विकासनगर के अस्पताल को उपजिला चिकित्सालय में उच्चीकृत कर मल्टी स्पेशियलिटी सुविधाएं विकसित की जा रही है। परियोजना अस्पताल डाकपत्थर का 17 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जा रहा है। कहा कि विकासनगर क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को गुणवत्तापरक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, जिससे मरीजों को देहरादून के अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मरीजों को समय पर उचित उपचार विकासनगर क्षेत्र में ही मिलेगा। इस दौरान दौरान ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह, विकासनगर नगर पालिका अध्यक्ष शांति जुवांठा, अधिशासी अधिकारी भगवान दास, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विजय कुमार, संयुक्त निदेशक डॉ. केसर सिंह चौहान, डॉ. प्रदीप चौहान, नीरू देवी, रचिता राठौर, संतोष रावत, रचना कटियार, नीरज रोहिला, आरिफ, डॉ. ताहिर हुसैन, जितेंद्र कुमार, अमरजीत सिंह, मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।