January 30, 2026

पुलवामा में जहां शहीद हुए थे 40 जवान, वहां पहुंचे राहुल गांधी; हाथ जोडक़र किया नमन


श्रीनगर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को लेथपोरा में 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। राहुल गांधी ने पुलवामा के लेथपोरा में यात्रा को कुछ देर के लिए रोका और उस स्थान पर फूलों का गुलदस्ता, जहां आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने अनंतनाग जिले के चेरसू गांव से यात्रा फिर से शुरू की। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी, जहां राहुल गांधी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

You may have missed