April 18, 2024

आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जल्द अतिथि गृह का निर्माण पूरा करने की मांग की


विकासनगर। लाखामंडल के धारा पुड़िया में पंद्रह वर्षों से अतिथि गृह का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है। जौनसार बावर जन कल्याण विकास समिति की अध्यक्ष बचना शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाया। समिति की अध्यक्ष ने कहा कि धौरा पुड़िया के ग्रामीणों ने अतिथि गृह निर्माण के लिए जमीन इस शर्त पर दी थी कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लाखामंडल और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही अतिथि गृह बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया होते। लेकिन पंद्रह साल से अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया। अब पर्यटन विभाग आधा अधूरा बने अतिथि गृह को किराए पर संचालित करने की योजना बना रहा है। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है। विज्ञप्ति जारी होने के बाद जिला पर्यटन अधिकारी और संबंधित ठेकेदार अतिथि गृह को मनमाने तरीके से संचालित कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं हो रहा है। पर्यटन विभाग के अतिथि गृह से पर्यटन व्यवसाय को भी फायदा नहीं हो रहा है। जबकि अतिथि गृह का उपयोग निजी कार्यों के लिए किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने कहा कि लाखामंडल क्षेत्र धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यहां हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु देव दर्शन के लिए आते हैं। लेकिन रहने की सुविधा नहीं मिलने के कारण श्रद्धालु शाम को लौट जाते हैं। कहा कि अतिथि गृह संचालित होने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को रहने की सुविधा मिलेगी, जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मुहैया होगा। प्रदर्शन करने वालों में ओमप्रकाश, विरेंद्र कुमार, रोशन, प्रकाश, रवि, नरेंद्र, संगीता, ममता, सीमा, दीपक कुमार, संजय कुमार आदि शामिल रहे।