September 20, 2024

नये परिचय पत्र लागू न होने से उत्तराधिकारियों में आक्रोश 

 

अल्मोड़ा( आखरीआंख समाचार ) , स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की चौघानपाटा में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें स्वत्रंता संग्राम सेनानी के परिवारों की समस्याओं पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कुटुम्ब पेंशन योजना पूरी तरह धरातल पर नही आने व कुछ तहसीलों में अभी तक यह लागू नही होने पर रोष व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि नवीन परिचय पत्र अभी तक लागू न किए जाने से समस्त उत्तराधिकारियों में आक्रोश है। क्योंकि सरकार द्वारा देय सभी सुविधाएं परिचय पत्र के आधार पर ही उत्तराधिकारी को मिलती है। वक्ताओं ने निर्णय लिया कि संगठन के अगामी माह से 17 जनवरी को होने वाले वार्षिक अधिवेशन में ज्यादा से ज्यादा उत्तराधिकारी उपस्थित रहेंगे। तथा अधिवेशन में अपनी बातों को पुरजोर तरीके से सरकार के समक्ष रखेंगे। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष कमलेश पांडे व संचालन संगठन मंत्री कैलाश वर्मा ने किया। बैठक में अजय कुमार साह, गोविंद सिंह गैड़ा, विजय कुमार पांडे, देवकी नंदन पाठक, प्रकाश अधिकारी, दया त्रिपाठी, मीना अधिकारी, पीपी पांडे, तारा चंद्र साह, गणेश लाल रावल आदि मौजूद थे।